Pakistan: पुलिस ने घेरा इमरान का घर, पूर्व PM के यहां 30 से 40 आतंकियों के छुपे होने का इनपुट, मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी

Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) के घर को पुलिस टीमों ने घेर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इमरान के घर में 30 से 40 आतंकियों के छुपे होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद इमरान के घर जमान पार्क में मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों को बुधवार दोपहर (17 मई को) पेशावर कॉप्स कमांडर के घर पर हमले के आरोपियों के इमरान के घर में छिपे होने का इनपुट मिला. जिसके बाद इमरान के घर की घेराबंदी कर दी गई. पुलिस ने आतंकियों को घर से बाहर निकलने का अल्टीमेटम दिया. बताया जा रहा है कि ऐसा न होने पर पुलिस-फोर्स की टीमें इमरान के घर में घुसकर आतंकियों को मारेंगी. इस मर्तबा इमरान के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
पुलिस की ये घेराबंदी उन अटकलों के बाद सामने आई है, जिसमें इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्मी एक्ट के आर्टिकल 59 और 60 के तहत कार्रवाई किए जाने की आशंका जताई जा रही थीं. ये धारा असैन्य अपराधों के लिए लगाई जाती है, जिसके अंतर्गत दोषी पाए जाने पर मुजरिम को सजा-ए-मौत तक का प्रावधान है. इमरान के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की वजह इमरान समर्थकों द्वारा सेना की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना बताई जा रही है.
हाल में ही पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ यानी ISPR ने सेना की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपियों पर आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: क्या इमरान खान को दी जा सकती है फांसी? PAK के इन पूर्व पीएम को दी गई ये सजा, जानिए कानून