खेल

Pak Vs Nz Naseem Shah Get Emotional After Taking 5 Wickets Remembering His Mother | PAK Vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे के बाद भावुक हुए नसीम शाह, बोले

Naseem Shah On His Mother: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जनवरी को खेला गया. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में नसीम शाह ने धुआंधार बॉलिंग करते हुए मेहमान टीम के होश उड़ा दिए. यह उनकी गेंदबाजी का कमाल था जो कीवी टीम 255 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया. पांच विकेट लेने वाले पेसर नसीम शाह मैच के बाद अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए. साल 2019 में नसीम के टेस्ट डेब्यू से एक दिन पहले उनका मां का इंतकाल हो गया था. 

भावुक हुए नसीम

नसीम शाह ने कराची में खेले गए पहले वनडे में 57 रन देकर 5 विकेट लिए. एकदिवसीय क्रिेकेट में यह दूसरा अवसर था जब वह पांच विकेट लेने में सफल रहे. उन्हें शानदार बॉलिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बीते साल अगस्त में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नसीम शाह अब तक 4 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. कराची में खेले गए पहले वनडे के बाद नसीम शाह अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने अपनी मां से कहा था कि मैं जब कभी पांच विकेट लूंगा तो उन्हें समर्पित करूंगा. दुर्भाग्य से वह मुझे फरफॉर्म करते हुए नहीं देख सकतीं. लेकिन में अब भी महसूस करता हूं कि उनकी आत्मा मेरे साथ है और मैं मार्गदर्शन के लिए उनसे बात करता हूं. 

डेब्यू नहीं देख पाई थी मां

news reels

साल 2019 में नसीम शाह टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गए. उन्हें ब्रिस्बेन में टेस्ट डेब्यू करना था. मैच के एक दिन पहले नसीम ने अपनी मां से कहा था कि मैं कल टेस्ट डेब्यू करूंगा. इसके बाद जब वह मैच वाले दिन जागे तो सुबह उनकी मां के निधन की खबर मिली. डेब्यू टेस्ट से पहले जब पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी थी तो उनकी आंखें भर आई थीं. तब नसीम शाह ने कहा था काश उनके डेब्यू पर उनका जीवित होती. ब्रिस्बेन में नसीम ने अपने पदार्पण टेस्ट में एक विकेट लिया था. 

यह भी पढ़ें:

IND vs SL: विराट पहले वनडे में रच सकते हैं कीर्तिमान, सचिन के इस खास रिकॉर्ड पर होगी किंग कोहली की नजर

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव को बैठना पड़ेगा प्लेइंग 11 से बाहर, श्रेयस अय्यर को मौका मिलना तय

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button