टेक्नोलॉजी

Netflix users can now share screenshots of favourite moments of movies web series check how to use

Netflix Moments Feature: अगर आप Netflix देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपने करोड़ों यूजर्स को राहत दी है. कंपनी अब अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आई है. अब आप नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग करते समय अपने फेवरेट सीन को सेव कर सकते हैं. कंपनी ने Moments नाम का फीचर पेश किया है.

दरअसल, अभी तक अगर कोई यूजर किसी फेवरेट सीन का स्क्रीनशॉट लेता था तो नेटफ्लिक्स उस स्क्रीन को ब्लैक कर देता था. लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के साथ ब्लैक स्क्रीन की समस्या खत्म हो गई है. अब आप Moments फीचर के साथ किसी भी फेवरेट सीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इससे पहले कंपनी कंटेंट को शेयरिंग से रोकने के लिए स्क्रीनशॉट लेने से मना करती थी. लेकिन अब कंपनी ने अपना इरादा बदल लिया है. फिलहाल ये फीचर iOS यूजर्स यानी आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है. नेटफ्लिक्स की तरह से अभी इस बारे में नहीं बताया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के ये फीचर कब तक रोल आउट होगा. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

जानें कैसे काम करेगा Moments फीचर

अगर आप अपने पसंद की मूवी देख रहे हैं और कोई मोमेंट आपको पसंद आ जाए. ऐसे में आप उस मोमेंट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और आसानी से सोशल मीडिया पर सेव भी कर सकते हैं.  इसके लिए स्क्रीन में नीचे की तरफ दिख रहे Moments नाम के बटन पर क्लिक करना होगा.

इंस्टाग्राम पर फेवरेट सीन कर सकेंगे शेयर

आप Moments फीचर की मदद से सीन को सेव कर उसे आसानी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. आप  इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे शेयर कर उसके बारे में अपना अनुभव साझा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

32MP सेल्फी कैमरा, दमदार डिस्प्ले और बहुत कुछ! बस इतनी कीमत पर लॉन्च हुआ Itel S25 और S25 Ultra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button