प्रशासन से नाराज विधायक, सड़क के किनारे लगाया ठेला और बेचने लगे सब्जी


लोनी विधायक ने सड़क पर बेची सब्जी
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को लोनी में सड़क पर सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचना शुरू कर दिया. विधायक को सब्जी बेचने से रोकने के लिए जब पुलिस पहुंची तो विधायक पुलिस पर ही भड़क गए. पुलिस वालों से विधायक ने कहा कि अब हम रोज सब्जी बेचेंगे. सब्जी की दुकान सड़क पर लगाने वाले दुकानदारों को जो उठाएगा वह पुलिस वाला हमें गोली मार दे.
गाजियाबाद कमिश्नर इन गरीबों से मोटी वसूली कर के सेक्रेटरी को भेजता है और चीफ सेक्रेटरी ठेले वाले और आलू वालों से पैसा खाना चाहते हैं. ऐसे में ठेले वालों के यहां गरीबी आ गई है और जो अधिकारी है वह समाजवादी पार्टी के एजेंट बन गए हैं. विधायक ने पुलिस वालों से कहा इन गरीब सब्जी वालों को मार डालो और इन पर लाठी चलाओ, गोलियां चलाओ तड़-तड़. सब्जी बेचकर विधायक गाजियाबाद पुलिस के द्वारा लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के आदेश का विरोध कर रहे हैं. बहस के दौरान विधायक ने लगभग 1 घंटे तक सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेची.
गाजियाबाद में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए प्रशासन ने एक अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत सड़कों के किनारे लगी दुकानों को हटाकर सड़कों को जाम से मुक्त किया जा रहा है. प्रशासन के इस अभियान की कड़ी में लोनी की 100 फुटा रोड से पुलिस ने सब्जी और ठेले लगाने वाले व्यापरियों को सब्जी बेचने से मना करने का आदेश दिया था. इस रोड पर प्रत्येक सप्ताह में एक दिन ही सब्जी की मार्केट लगाई जाती है. प्रशासन से सब्जी विक्रेताओं ने गुहार लगाई तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. पुलिस के पास से मायूस होकर सभी सब्जी विक्रेता भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पास पहुंच गए. पुलिस के खिलाफ अपनी शिकायत विधायक से की.
लोगों की शिकायत पर विधायक इन विक्रेताओं के साथ सब्जी मंडी पहुंच गए और सड़क पर सब्जी की दुकान लगाकर मटर-आलू बेचने लगे. विधायक के द्वारा सब्जी की दुकान लगाने के बात जब पुलिस वालों को पता चली तो पुलिस उन्हें भी हटाने के लिए मौके पर पहुंची गई. विधायक को सड़क से हटाने का प्रयास करने लगी. विधायक लगभग 1 घंटे तक सड़क पर अपनी सब्जी की दुकान लगाकर बैठे रहे और सब्जी बेचते रहे.
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के अफसर को संदेश दिया है कि इस रोड पर जाम नहीं लगता है. यहां के लोग भी अनुशासन का पालन करते हैं. ऐसे में इन गरीब लोगों को यहां से हटाकर बेरोजगार ना किया जाए. लोनी विधायक जब सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगाकर अलग-अलग प्रकार की सब्जी बेच रहे थे तो लोगों ने भी उनसे जमकर सब्जी खरीदी. विधायक ने लगभग 1 घंटे के अंदर 30 किलो मटर और 10 किलो फली बेच डाली.