खेल

PAK vs BAN Fans Chant Hamara Kaptaan kaisa Ho Babar Azam Jaisa Ho For Pakistan Cricketer Babar Azam Video

PAK vs BAN Fans Chant For Babar Azam: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. पाकिस्तान में बांग्लादेशी टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला. जहां दोनों टीमें मैदान पर अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रही थीं, वहीं स्टैंड्स में पाकिस्तानी फैंस मांग कर रहे थे कि बाबर आजम को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए.

स्टेडियम में लगे बाबर आजम के सपोर्ट में नारे
पहले मैच के तीसरे दिन दर्शकों ने बाबर आजम के सपोर्ट में जोरदार नारे लगाए. पूरा स्टेडियम “हमारा कप्तान कैसा हो, बाबर आजम जैसा हो” के नारे से गूंज उठा. इन नारों से साफ संकेत मिल रहा था कि फैंस चाहते हैं कि बाबर आजम को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाए.

बाबर आजम ने छोड़ी थी सभी फॉर्मेट में कप्तानी
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि, बाबर आजम को जल्द ही फिर से वनडे और टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया, लेकिन शान मसूद टेस्ट कप्तान बने रहे.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की स्थिति
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को शुरुआती झटके दिए. इन झटकों में बाबर आजम भी शामिल रहे और वह शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों ने शतक जड़े.

बांग्लादेश की टीम ने भी संघर्ष किया, लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने 93 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने भी 50 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया. वहीं लिटन दास और रहीम भी अर्धशतक लगा चुके हैं. पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की. जवाब में बांग्लादेश ने अब तक 5 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:
खुल गया रोहित शर्मा की सफल कप्तानी का राज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button