Pahalgam Terror Attack Turkiye war ship reached Pakistan due to fear India TCG Buyukada

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते बहुत खराब हो गए हैं. PAK को दिन रात भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. इसी बीच पाकिस्तान ने तुर्की से मदद मांगी है. नतीजतन तुर्की का नौसैनिक जहाज TCG Büyükada कराची पहुंच गया है.
पाकिस्तान की नेवी ने रविवार (4 मई, 2025) को जानकारी देते हुए बताया गया कि पाकिस्तान और तुर्की के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है. पाकिस्तान और तुर्की की आर्थिक मामलों और रक्षा मामलों को लेकर आपस में अच्छी साझेदारी है दोनों के रिश्ते भी बेहतर हैं.
तुर्की ने पाकिस्तान को दिए ड्रोन सहित कई सैन्य उपकरण
तुर्की की रक्षा कंपनियों ने पाकिस्तान की अगोस्टा 90-बी श्रेणी की पनडुब्बियों के आधुनिकीकरण में मदद की है और इस्लामाबाद को ड्रोन सहित सैन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं. दोनों देश नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास करते हैं. हाल ही में अतातुर्क-XIII अभ्यास किया गया. इस अभ्यास में दोनों विशेष बलों की लड़ाकू टीमें शामिल थीं और जिसका उद्देश्य उनके बीच अंतर-संचालन को बढ़ाना था.
तुर्की नौसेना के जहाज का पाक अधिकारियों ने किया स्वागत
पाकिस्तानी नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशालय (DGPR) के अनुसार कराची बंदरगाह पहुंचने पर तुर्की नौसेना के जहाज का दोनों नौसेनाओं के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. DGPR ने कहा कि कराची में अपने प्रवास के दौरान TCG बुयुकाडा का चालक दल पाकिस्तान नौसेना के कर्मियों के साथ कई मुद्दों को लेकर बातचीत करेगा. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाना और समुद्री सहयोग को मजबूत करना है.
तुर्की के राजदूत डॉक्टर डॉ. इरफान नेजीरोग्लू ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी और पाकिस्तान के साथ अंकारा की एकजुटता व्यक्त की थी. डीजीपीआर ने कहा कि यह सदियों पुराने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित दो भाई राष्ट्रों के बीच गहरे आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: