मनोरंजन

Gadar 2 Box Office Collection Day 4 Sunny Deol Movie First Monday Collection Less Than Baahubali 2 And Tiger Zinda Hai

Gadar 2 Box Office Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म ने कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. फिल्म हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब मंडे टेस्ट की बारी है. इस दिन गदर 2 ने कमाई तो तगड़ी की है लेकिन नंबर वन नहीं बन पाई है. फर्स्ट मंडे के कलेक्शन में अब भी बाहुबली नंबर वन है. आइए जानते हैं कलेक्शन

गदर 2 ने चौथे दिन कितनी कमाई की

  • sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने सोमवार को, चौथे दिन करीब 33 करोड़ की कमाई की है.
  • पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43 करोड़ और तीसरे दिन 52 करोड़ और चौथे दिन 33 करोड़ की कमाई हुई है.
  • इस तरह इस फिल्म ने चार दिनों में ही 168 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है

मंडे की कमाई में सबसे आगे कौन
फर्स्ट मंडे का कलेक्शन हर फिल्म के अहम होता है. कामकाज वाले इस दिन भी गदर ने 33 करोड़ की कमाई की है. लेकिन अब भी बाहुबली 2 मंडे की कमाई में नंबर वन है. जानते हैं मंडे का कलेक्शन सबसे ज्यादा किस फिल्म का है.

  • बाहुबली 2- 40.25 करोड़ (फर्स्ट मंडे)
  • टाइगर जिंदा है- 36.54 करोड़ (फर्स्ट मंडे)
  • हाउसफुल 4- 34.56 करोड़ (फर्स्ट मंडे)

हालांकि गदर 2 ने पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है. पठान ने फर्स्ट मंडे पर 25 करोड़ की कमाई की थी.

आपको बता दें कि इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा ने डेब्यू भी किया है. गदर 2 में तारा सिंह के बेटे की भूमिका में उत्कर्ष शर्मा दिखे हैं. उनके साथ सिमरत कौर ने भी डेब्यू किया है. दोनों एक्टर्स को पसंद किया जा रहा है.

गदर 2 को मिल रहे प्यार से सनी देओल गदगद हैं. मुंबई में इस फिल्म की सक्सेज पार्टी भी रखी गई जिसमें पूरी स्टारकास्ट बेहद खुश दिखी. गदर: एक प्रेम कथा 22 साल पहले रिलीज हुई थी और लोगों ने काफी पसंद किया था. अब भी तारा और सकीना की जोड़ी को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button