OYO होटल का कमरा नंबर 105…साथ रहने आया कपल, फिर दोनों के साथ हो गया ये खौफनाक कांड | Lucknow OYO Hotel room barabanki Couple came to live together dreadful incident happened with both of them stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक ओयो होटल में 22 साल की लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका बाराबंकी की रहने वाली थी. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. होटल वालों ने बताया कि लड़की के साथ एक लड़का भी था. जो वहां से फरार है. पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो लड़के का शव बाराबंकी के रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. उसने सुसाइड कर लिया था.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना लखनऊ के देवा रोड स्थित ओयो रेड बिल्डिंग गेस्ट हाउस की है. पुलिस ने बताया कि यहां 30 मई को एक लड़की और लड़का आए थे. उन्होंने होटल में कमरा बुक करवाया था. होटल वालों ने दोनों को कमरा नंबर 105 रहने के लिए दिया. इस बीच 4 जून को लड़का होटल से बाहर निकला, ये कहकर कि वो किसी काम से बाहर जा रहा है. लेकिन वापस नहीं लौटा.
अगले दिन होटल के कमरे से बदबू आने लगी तो होटल वालों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. होटल वालों ने फिर दरवाजा तोड़ दिया. जब अंदर का नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए. बेड पर लड़की की लाश पड़ी थी. ऐसा लग रहा था मानो लड़की की मौत को दो से तीन दिन हो चुके हैं. होटल वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें
बाराबंकी पुलिस से ली गई मदद
पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से सारे सबूत एकत्रित किए. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. डीसीपी ने बताया कि होटल वालों से पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ यहां ठहरी थी. प्रेमी वहां से फरार है. पुलिस ने तुरंत लड़के की डिटेल निकाली. उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वो भी बाराबंकी का ही रहने वाला था. बाराबंकी पुलिस से भी मदद ली गई.
तब बाराबंकी पुलिस ने लखनऊ पुलिस को बताया कि लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. बाराबंकी पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. फिलहाल लड़की की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.