खेल

who is sikandar raza scored fastest t20 century actually belongs to pakistan later moved to zimbabwe vs gambia

Sikandar Raza Fastest T20 Hundred: 23 अक्टूबर 2024 की तारीख जिम्बाब्वे और गाम्बिया, दोनों देशों की क्रिकेट टीमों को लंबे अरसे तक याद रहेगी. इसी दिन जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में 344 रन बनाकर इतिहास रचा है, वहीं गाम्बिया के नाम 290 रनों की हार का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इसी मैच में सिकंदर रजा ने भी इतिहास बदलने का काम किया है क्योंकि वो महज 33 गेंदों में शतक लगाकर जिम्बाब्वे के लिए टी20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

पाकिस्तान में जन्मे थे सिकंदर रजा

सिकंदर रजा ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. मगर उनके जीवन की शुरुआत पाकिस्तान के सियालकोट से हुई थी. सिकंदर का जन्म 24 अप्रैल 1986 को सियालकोट में हुआ और वो जब बड़े हुए तो पाकिस्तानी एयर फोर्स में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने पाकिस्तानी एयर फोर्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. दुर्भाग्यवश दृष्टि परीक्षण में वो फेल हो गए थे, जिससे उनका एयर फोर्स में जाने का सपना चकनाचूर हो गया था. 2002 में उनका परिवार जिम्बाब्वे आ गया, लेकिन सिकंदर ने उसके बाद स्कॉटलैंड में रहकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

खुलेआम पाकिस्तान की उड़ाई थी धज्जियां

वैसे तो सिकंदर रजा मूल रूप से पाकिस्तानी हैं, लेकिन अभी कुछ साल पहले की ही बात है जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर हैरान कर दिया था. उस हार के लिए पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हुई. मैच के बाद जब जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा से सवाल पूछा गया कि मैच में उन्हें कब लगा कि वो पाकिस्तान को हरा सकते हैं. इसके जवाब में सिकंदर ने कहा, “जब पहली गेंद फेंकी नहीं गई थी तभी से हमें विश्वास था कि हम पाकिस्तान को हरा सकते हैं.” इस जवाब से सिकंदर ने दुनिया भर में इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी.

यह भी पढ़ें:

Fastest T20I Century: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का तूफान, तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button