मनोरंजन

oscars 2025 winner list prediction who can win best actor actress best director and best film oscar awards the brutalist to dune part 2

Oscars 2025 Winner Prediction: फिल्म की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड ऑस्कर शुरू होने वाला है. कुछ ही घंटों में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की ओर से दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में कई फिल्मों, डायरेक्टर और एक्टर्स का नाम को साल की बेस्ट कैटेगरी में पुरस्कृत किया जाएगा.

इससे पहले कि अवॉर्ड दिए जाएं, जान लेते हैं कि किन-किन एक्टर्स को बेस्टर एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल सकता है और किस डायरेक्टर और फिल्म के नाम ये अवॉर्ड होगा.

किसे मिल सकता है बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
इस अवॉर्ड में द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और अ कंप्लीट अननोन एक्टर टिमथी चाल्मेट के बीच कंपटीशन है. टिमथी ने बॉब डैलन का किरदार जिस तरह से निभाया है उसके लिए वो इस अवॉर्ड के लिए सटीक एक्टर हो सकते हैं. लेकिन ब्रॉडी का द ब्रूटलिस्ट में रोल देखकर आप भी कनफ्यूज हो जाएंगे कि इनमें से किसे इस अवॉर्ड का हकदार होना चाहिए.

Oscars 2025 Winner Prediction: किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?

किसे मिल सकता है बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
इस बार बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड में कई नाम हैं. ये अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि किसके हिस्से में आएगा ये अवॉर्ड क्योंकि इस बार पिछली बार की तरह कोई ओपनहाइमर डायरेक्टर रेस में नहीं है. यानी पिछली बार ओपनहाइमर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का नाम सबकी जुबान पर था और लोगों ने ये पहले से ही प्रेडिक्ट कर लिया था कि उन्हें ही ये अवॉर्ड मिलने वाला है.

इस बार इस अवॉर्ड में जो दो बड़े नाम कंपटीशन में हैं वो हैं जिन्होंने अनोरा बनाई है. उनका नाम शॉन बेकर है. इसके अलावा, द ब्रूटलिस्ट के डायरेक्टर ब्रैडी कार्बेट भी रेस में हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म में काबिलेतारीफ आर्टिस्टिक व्यू दिखाया है. ये दोनों ही फिल्में पहले से ही कई अलग-अलग मंचों में अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं. अब देखना ये होगा कि इन दो दावेदारों में से ही किसी को ये अवॉर्ड मिलता है या फिर कोई तीसरा ये अवॉर्ड अपने नाम कर जाता है.

किसे मिल सकता है बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर
पिछली बार सबको क्लियर था कि ये अवॉर्ड ओपनहाइमर को ही जाएगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार कई बड़ी फिल्में रेस में हैं, जिनमें द ब्रूटिलिस्ट, ड्यून पार्ट 2, एनोरा और अ कंप्लीट अननोन जैसी फिल्में हैं. इनमें से ही किसी को ये अवॉर्ड मिलेगा या कोई पांचवीं फिल्म इस पर अपना हक जमाएगी वो तो थोड़ी ही देर में पता भी चल जाएगा.

Oscars 2025 Winner Prediction: किसे मिलेगा बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, तो किसके हाथ होगी बेस्ट फिल्म की ट्रॉफी?

किसे मिल सकता है बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर
इस अवॉर्ड में द सब्सटेंस में अपनी कमाल की अदाकारी दिखाने वाली एक्ट्रेस डेमी मूर हो सकती हैं. उन्होंने खुद को साबित किया है और इसी वजह से हॉलीवुड को भी उन्हें गंभीरता से लेना पड़ा है. तो वहीं एनोरा के लिए मिकी मैडिसन भी इस रेस में उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें पहले ही बाफ्टा से लेकर गोल्डन ग्लोब तक कई अलग-अलग मंचों पर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है.

और पढ़ें: लिमिटेड बजट में बनी है ‘क्रेजी’, कम कमाई करके भी बन सकती है बड़ी हिट, चौंका देगी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button