मनोरंजन

Oscar 2024 Live Streaming on OTT Platform Disney Plus Hotstar in India on 12th of march at 4am | Oscar 2024: भारत में कब और कहां देखें ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें

Oscar 2024:  दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर 2024’ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दुनियाभर में इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. भारत में भी लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते  हैं. इस बार अकादमी पुरस्कार 10 मार्च, 2024 (ईएसटी) को आयोजित किए जाएंगें. कॉमेडियन जिमी किमेल चौथी बार शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चलिए यहां जानते हैं भारत में ऑस्कर का सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

भारत में कब शुरू होगा ‘ऑस्कर 2024’
कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होने वाले ‘ऑस्कर 2024’ 10 मार्च को आयोजित हो रहे हैं. अमेरिका में रेड कार्पेट सेरेमनी और पुरस्कार समारोह रविवार रात को होगा, वहीं भारत में ऑस्कर 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग सोमवार की सुबह यानी 11 मार्च को होगी.

 


भारत में कहां देख सकते हैं ‘ऑस्कर 2024’
भारतीय दर्शक ऑस्कर 2024 को सोमवार, 11 मार्च को सुबह 4:00 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं. मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस साल ऑस्कर-नामांकित अधिकांश फिल्मों की एक रील शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, “अपना स्नैक्स लें और सितारों से भरे डे को एंजॉय करें! ऑस्कर 2024, 11 मार्च को डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग. आइए शो शुरू करें!”

रील में कईं नॉमिनेटेड क्लिपों के अंश प्रस्तुत किए जिनमें किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, ओपेनहाइमर, बार्बी, मेस्ट्रो, पुअर थिंग्स और अमेरिकन फिक्शन शामिल हैं.

ओपेनहाइमर’ को ऑक्सर 2024 में मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
बता दें कि इस साल, क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर बायोपिक, ‘ओपेनहाइमर’ को ऑस्कर में कईं नॉमिनेशन मिले हैं. सिलियन मर्फी के लीड वाले ड्रामा बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित 13 नॉमिनेशन मिले हैं. वगीं अन्य नॉमिनेटेड फिल्मों में से बार्बी, पुअर थिंग्स और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून शामिल हैं.

झारखंड की एक घटना पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी मिला नॉमिनेशन
भारत के झारखंड राज्य के एक छोटे से गांव पर बनी डॉक्य़ूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ को भी ऑस्कर 2024 की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिली है. इसकी कहानी झारखं में घटी दुष्कर्म की एक घटना और फिर इंसाफ के लिए लड़ी गई लड़ाई पर बेस्ड है. इस डॉक्यूमेंट्री को दिल्ली की निशा पाहुजा

ये भी पढ़ें: ‘क्योंकि मैं गोविंदा का भतीजा था…’, कॉमेडी सर्कस में एक एपिसोड का इतना चार्ज करते थे कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन ने किया खुलासा

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button