उत्तर प्रदेशभारत

बाल-बाल बचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता… ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई काफिले की गाड़ी, दो जवान घायल

बाल-बाल बचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता... ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई काफिले की गाड़ी, दो जवान घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में हुए सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल की सुरक्षा में तैनात दो जवान घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुए जब मंत्री काफिले के साथ गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे. वहीं घायल जवानों को तत्काल पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. निजी अस्पताल में घायल सुरक्षा जवानों का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-28 पर हुआ.

यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता अपने काफिले के साथ किसी काम से बस्ती जा रहे थे. वहीं रास्ते में अचनाक काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक हादसा ट्रैक्टर-
ट्राली से टकराने के बाद हुआ. मंत्री के काफिले की एक गाड़ी गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच -28 स्थित भुजैनी पेट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ.

सीआरपीएफ के दो जवान घायल

इस हादसे में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात दो सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. हादसे में घायल जवानों को तत्काल मंत्री नंद गोपाल अपनी गाड़ी से ले जाकर बस्ती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में जवानों को इलाज चल रहा है. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मंत्री का काफिला वहां गुजर चुका था. घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी की.

Up News 1280 720 2024 11 30t233950.297

अस्पतालम में घायलों का चल रहा इलाज

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई काफिले की गाड़ी

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी. लेकिन जब तक हमारी टीम मौके पर पहुंच तो मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का काफिला गुजर चुका था. वहीं जानकारी मिली थी मंत्री के काफिले की एक गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई थी. इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात दो जवान घायल हो गए. हालांकि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button