टेक्नोलॉजी

Oppo A3 5G smartphone launched in india with 50MP camera and 6GB RAM know specifications and price details

Oppo A3 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने हालही में भारतीय मार्केट में अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ही 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया हुआ है. Oppo A3 5G को बाजार में एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के रूप में उतारा गया है. इस फोन का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ सकता है.

फीचर्स बेहद शानदार

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 Soc चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है. ग्राफिक्सल के लिए फोन में माली-G57 GPU मौजूद है.

इतना ही नहीं फोन में 6GB LPDDR4X रैम के साथ 6GB रैम एक्सपेंशन और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है. साथ ही फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से फोन के स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है.

ये स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Color OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और LED फ्लैश उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में एक 5MP फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

ओप्पो का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन 5,100mAh की बैटरी के साथ उतारा गया है. ये बैटरी 45W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई USB टाइप C जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कितनी है कीमत

कीमतों पर नज़र डालें तो ओप्पो A3 5G के 6GB+128GB सिंगल वेरिएंट कि कीमत कंपनी ने 15,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. साथ ही कंपनी वनकार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन से खरीददारी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ओशन ब्लू और नेबुला रेड जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.

यह भी पढ़ें:

AMOLED डिस्प्ले और 32MB रैम के साथ आ गई HUAWEI की नई स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button