मनोरंजन

Operation Sindoor Vivek Oberoi Anupam Kher supported india Foreign Secretary Vikram Misri said he deserves respect

India Pakistan Ceasefire: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया था. फिर 10 मई को इंडिया के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर की घोषणा की. इस घोषणा के बाद से विक्रम मिसरी लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेराय और अनुपम खेर उनके सपोर्ट में उतरे. उन्होंने कहा कि, वो रिसपेक्ट डिजर्व करते हैं, गाली नहीं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रोल हुए विक्रम मिसरी

दरअसल जब से विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा की है. तब से यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बना रहे हैं. वो ना सिर्फ विदेश सचिव बल्कि उनके परिवार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. जिसके बाद विदेश सचिव ने अपना एक्स अकाउंट प्राइवेट कर लिया था. अब विवेक ओबेरॉय ने उनका सपोर्ट करते हुए एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया.

विवेक ने लगाई ट्रोलर्स को लताड़

विवेक ओबेरॉय ने इस पोस्ट में ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई. एक्टर ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को निशाना बनाना पूरी तरह से निंदनीय है. उनकी विशिष्ट सेवा, विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सम्मान के हकदार हैं, इस घिनौने दुर्व्यवहार के नहीं. हम उनके साथ खड़े हैं. कृपया, इस अपमानजनक व्यवहार में शामिल होने से बचें.’

अनुमप खेर ने भी किया विदेश सचिव का सपोर्ट

विवेक के बाद अनुपम खेर ने भी विक्रम मिसरी के सपोर्ट में उतरे और कहा कि, प्रिय विक्रम मिसरी आपको टीवी स्क्रीन या सोशल मीडिया पर देखना हम भारतीयों के लिए गर्व और सुकून देने वाला है. आपकी ब्रीफिंग बहुत ही ताकतवर और आत्मविश्वास से भरी थी. जय हिंद.’

क्यों हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया था. जिसमें पाक के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद बौखलाए पाक ने भारत पर कई नाकाम हमले किए. फिर 10 मई को सीजफायर की घोषणा की गई. 

ये भी पढ़ें – ‘द डिप्लोमैट’ पसंद आई? तो जरूर देखें John Abraham की ये 5 बेहतरीन फिल्में, Netflix पर हैं मौजूद

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button