RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 183 रनों का लक्ष्य, आखिरी 8 ओवरों में बिगड़ा खेल, राणा का शानदार प्रदर्शन

<p style="text-align: justify;"><strong>RR vs CSK: </strong>बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है. एक समय लगा था कि राजस्थान की टीम 220 के स्कोर तक आराम से पहुंच सकती है. लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की. अंतिम 8 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 53 रन ही जोड़ पाई जबकि 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 129/3 था. इससे पहले नितीश राणा ने 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नितीश राणा ने खेली ताबड़तोड़ पारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यशस्वी जायसवाल ओर संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स पारी की शुरुआत की थी. यशस्वी जायसवाल (4) पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद नितीश राणा ने संजू के साथ मिलकर 82 रनों की साझेदारी की. संजू 16 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. </p>
<p style="text-align: justify;">नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने 36 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए. उन्होंने रियान पराग के साथ 38 रनों की साझेदारी की. उनकी अच्छी पारी का अंत आर अश्विन ने किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अंतिम 8 ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने की वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">12 ओवरों के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 129/3 था. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. रवींद्र जडेजा ने 13वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. इसके बाद नूर अहमद ने 14वें ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और ध्रुव जुरेल का विकेट भी लिया. हसरंगा के विकेट के साथ जडेजा ने 15वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. </p>
<p style="text-align: justify;">16वें ओवर में मथीशा पथिराना ने 8 रन दिए. बॉउंड्री नहीं आने से राजस्थान लगातार मैच में पिछड़ती चली गई. 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर मथीशा पथिराना ने रियान पराग को बोल्ड किया. इससे पिछली गेंद पर पथिराना की तेज गति की गेंद पराग के हाथ में लगी थी, जिसके बाद कुछ देर तक मैच रुका था.</p>
<p style="text-align: justify;">पथिराना ने अंतिम ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और 1 विकेट लिया. राजस्थान रॉयल्स की पारी 182 पर खत्म हुई. आखिरी 8 ओवरों में राजस्थान सिर्फ 53 रन ही जोड़ पाई जबकि 6 विकेट गवाएं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी</strong> </p>
<p style="text-align: justify;">खलील अहमद ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. नूर अहमद ने 4 ओवरों के स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. पथिराना ने भी 4 ओवरों में 2 विकेट और 28 रन दिए. अश्विन और जडेजा के नाम 1-1 विकेट रहा.</p>