टेक्नोलॉजी

OnePlus 12 And OnePlus 12R India Launch Date Price And Specs How To Watch Live And Where

OnePlus 12 and OnePlus 12R: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस भारत में नए साल पर 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने अमेजन पर मोबाइल लॉन्चिंग का पोस्टर टीज किया है. भारत में  Oneplus 12 और 12R 23 जनवरी को शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. लॉन्च इवेंट को आप वनप्लस के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. लॉन्च से पहले दोनों ही स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स सामने आ चुके हैं. दरअसल, चीन में कंपनी ने वनप्लस 12 को 5 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है. चीन में लॉन्च होने के चलते स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स की जानकारी कन्फर्म हो गई है. आगे लेख में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं.

कैमरा सेटअप होगा शानदार 

वनप्लस 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का 3x टेलीफोटो कैमरा होगा. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ये कैमरा सेटअप दे रही है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 32MP का कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 8th जेन 3 SOC और 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.

Oneplus 12R की बात करें तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. टिपस्टर अभिषेक यादव ने ये जानकारी शेयर की है. फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिप और 5500 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.

S24 सीरीज भी होगी लॉन्च 

जनवरी में कोरियन कंपनी सैमसंग भी गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. इसमें आपको 200MP के कैमरा, इमर्जेन्सी सैटेलाइट टेक्सटिंग फीचर और फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है. सीरीज की कीमत S23 सीरीज के बराबर ही रहने की बात कही जा रही है.  

यह भी पढ़ें:

Apple users at risk: सैमसंग के बाद iPhone यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, फटाफट निपटाएं ये काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button