टेक्नोलॉजी

OnePlus 11R Vs OnePlus 10R Know Which One Is Best For You Camera Battery Processor Compared

OnePlus 11R  Vs OnePlus 10R: वनप्लस ने 7 फरवरी को भारत में कई सारे गैजेट्स लॉन्च किए थे जिसमें से एक वनप्लस 11R भी था. इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की कीमत पर कंपनी ने लॉन्च किया है. नए फोन के लॉन्च होते ही वनप्लस के पुराने मॉडल वनप्लस 10R की कीमत कम हो चुकी है और ये बिक्री के लिए 34,999 रुपये (वैसे इसकी कीमत 38,999 रुपये है) में उपलब्ध है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको वनप्लस 11R और वनप्लस 10R के बीच क्या अंतर है ये बताएंगे. साथ ही आपके लिए किसे खरीदना फायदेमंद सौदा है इस बारे में भी जानकारी देंगे. 

डिस्प्ले और वजन 

डिस्प्ले के लिहाज से वनप्लस 11R में कंपनी ने थोड़ी बड़ी डिस्प्ले दी है. इसमें आपको 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि पुराने मॉडल यानी वनप्लस 10R  में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती थी. वनप्लस 11R में आपको पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर रेजोल्यूशन मिलता है. वनप्लस 11R का वजन 205 ग्राम है जबकि पुराने मॉडल का वजन 186 ग्राम है.

प्रोसेसर और बैटरी

live reels News Reels

वनप्लस 10R 5G में आपको MediaTek Dimensity 8100 का सपोर्ट मिलता है जबकि वनप्लस 11R 5G में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. वनप्लस 11R में आपको 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि वनप्लस 10R में 80 वॉट की चार्जिंग मिलती है.

कैमरा 

कैमरा की बात करें तो वनप्लस 11R में आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा मिलता है जबकि वनप्लस 10R में आपको 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 सेंसर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा रियर साइड पर मिलता हैं. वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दोनों में दिया गया है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो वनप्लस 10R एंड्राइड 12 के साथ लांच किया गया था जिसमें कंपनी 5 साल तक एंड्राइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. इसका मतलब ये है की ये स्मार्टफोन एंड्राइड 15 तक अपडेट प्राप्त करेगा. वही, वनप्लस 11R एंड्राइड 13 के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें कंपनी 4 साल तक एंड्राइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. 

आपके लिए ये है बेस्ट

वनप्लस 10R के मुकाबले वनप्लस 11R में आपको काफी कुछ अपग्रेडेड मिलता है. परफॉर्मेंस, कैमरा या सॉफ्टवेयर सपोर्ट, सभी में कंपनी ने चीजें अपडेट की हैं. ऐसे में आपके लिए वनप्लस 11R लेना फायदेमंद है. भले ही आपको इसके लिए 10R के मुकाबले 5,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हो.

सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च 

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने बाजार में Lava Blaze 5G को आज लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन को 6/128GB ऑप्शन में कम्पनी ने लॉन्च किया है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप 15 फरवरी दोपहर 12 बजे के बाद खरीद पाएंगे.  

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G, फुल चार्ज में चलेगा 588 घंटे, इतनी है कीमत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button