टेक्नोलॉजी

OnePlus 11R 5G Sale Started Know Price And Offers Details

OnePlus 11R 5G: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में 2 फ्लैगशिप फोन Oneplus 11 5G और OnePlus 11R 5G को लॉन्च किया था. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से OnePlus 11R की सेल शुरू हो गई है. कंपनी ने इस मोबाइल फोन को दो वेरिएंट में पेश किया था जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन प्लस वन का सपोर्ट मिलता है.

इतनी है कीमत 

OnePlus 11R के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इसी तरह टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये जो 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. आप OnePlus 11R को गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

ये है खास ऑफर

OnePlus 11R को ऑफ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और वनप्लस के चैनल के माध्यम से खरीद सकते हैं. इस फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर मोबाइल फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं. अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आप 5 से 8,000 रुपये की बचत आराम से कर सकते हैं. अगर आपको 8,000 रुपये बतौर एक्सचेंज और 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है तो आप 30,000 रुपये में नया OnePlus 11R 5G खरीद सकते हैं.

OnePlus 11R में 6.7 इंच अमोलेड डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. कैमरा की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Poco C55 की सेल भी हुई शुरू

अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Poco C55 आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन की कीमत 8,999 रुपये है. मोबाइल फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच का बैटरी सपोर्ट मिलता है. इस मोबाइल फोन पर बैंक ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MWC 2023 में लेनोवो के 2 लैपटॉप हुए लॉन्च, साथ में होम यूजर्स के लिए पेश हुआ ये खास मॉनिटर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button