टेक्नोलॉजी
OnePlus 10R Discount Offer In India Check The New Price After Price Cut

कंपनी ने OnePlus 10R की कीमत में दूसरी बार कटौती की है. पहली कीमत में गिरावट के बाद, स्मार्टफोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत को 34,999 रुपये हो गई थी. अब दूसरी बार कटौती होने पर शुरुआती कीमत 31,999 रुपये तक आ गई है. कीमत में हमनें 3,000 रुपये की कटौती देखने को मिली है.