On Monday The Fourth Match Of The Hockey World Cup 2023 Was A 3-3 Draw Between Australia And Argentina Here Read The Complete News

Hockey World Cup 2023 Live: आज हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के 4 मुकाबले खेले गए. आज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा. हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती बढ़त बनाने में कामयाब रही, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख रखी. ऑस्ट्रेलिया के लिए 9वें मिनट में हेवर्ड जेर्मे ने पहला गोल किया. हालांकि, हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने गोल कर मैच में बराबरी कर ली. दरअसल, इस मैच के आखिरी तक ऑस्ट्रेलिया पीछे चल रही थी, लेकिन आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया ने गोल दाग कर बराबरी कर ली.
आज के मुकाबले और विनर-
पूल सी- मलेशिया ने चिली को 3-2 से हराया.
पूल सी- नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया.
पूल ए- फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया.
पूल ए- अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा
फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को हराया
वहीं, इससे पहले आज के तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले तीन क्वार्टर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं, लेकिन चौथे क्वार्टर में फ्रांस ने दमदार खेल दिखाया. फ्रांस ने चौथे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर बाजी मारी ली. इस तरह हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में फ्रांस को पहली जीत मिली. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सफर तकरीबन समाप्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
Hockey World Cup 2023: फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल
Hockey World Cup: नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया, मलेशिया से हारा चिली