OMG 2 Agra Hindu Organization Announces Slap Akshay Kumar Get Rs 20 Lakh | OMG 2: अभिनेता से नाराज आगरा के हिंदू संगठन का ऐलान

OMG 2 Controversy: बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की मूवी OMG 2 को लेकर विवाद शुरु हो गया है. अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के रूप में दिखाने को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा हैं. कई लोग इसे भगवान शिव और हिंदू देवताओं का अपमान बता रहे हैं. अक्षय कुमार को लेकर नफरत इतनी ज्यादा है कि एक हिंदू संगठन ने तो अभिनेता को किसी के द्वारा थप्पड़ मारने पर 20 लाख रुपये देने का ऐलान भी कर दिया है.
नाराज हिंदू संगठन का ऐलान- ‘अक्षय कुमार को थप्पड़ मारो, 20 लाख रुपये पाओ’
आगरा में एक हिंदू संगठन ने भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार को थप्पड़ मारने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उधर राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने गुरुवार को अक्षय कुमार के पुतले और फिल्म के पोस्टर जलाए और कहा कि वे सिनेमाघरों के सामने प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ने रिलीज के पहले दिन महज 10 करोड़ रुपये ही कमाए.
भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार को संगठन के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने अभिनेता पर थप्पड़ मारने के लिए पुरस्कार रखा है. उन्होंने दावा किया है कि जूतों में जटाएं रखकर अक्षय ने जाहिर तौर पर भगवान शिव को अपमानित किया है. फिल्म में गंदे तालाब में साड़ी पहनकर नहाना और ये सब चीजें भगवान की छवि को धूमिल करती हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं और इसे भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला पाप बता रहे हैं.
साल 2012 में ‘ओएमजी’ रिलीज हुई थी और अपनी दमदार स्टोरी के चलते इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. हालांकि अक्षय की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग धीमी रही है.