खेल

odisha government announces prize money for bronze medal winning indian hockey team amit rohidas 4 crore paris olympics 2024

Indian Hockey Team Prize Money: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों पर तोहफों की बारिश होने लगी है. अब ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने टीम इंडिया पर पैसों की बारिश करने का एलान कर दिया है. लेकिन ओडिशा सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा रकम भारतीय टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को मिलेगी. अमित रोहिदास को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों की रकम देने का वादा किया गया है.

अमित रोहिदास को 4 करोड़

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्राइज़ मनी का एलान करते हुए कहा है कि ओडिशा से आने वाले भारतीय टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को 4 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि टीम के बाकी प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख, वहीं सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

अमित रोहिदास का जन्म ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुआ था और वो 2013 से ही भारत की सीनियर हॉकी टीम के लिए डिफेंडर के तौर पर खेल रहे हैं. अमित, 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. अमित पेशे से एक डिफेंडर हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में 184 मैच खेलते हुए 28 गोल भी दागे हैं.

रेड कार्ड मिलने के कारण चर्चा में आए थे

अमित रोहिदास वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था. दरअसल क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन से हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मगर जब क्वार्टरफाइनल मैच चल रहा था तब गेंद को मारने के चक्कर में अमित रोहिदास की हॉकी का पिछला हिस्सा ग्रेट ब्रिटेन के एक खिलाड़ी के चेहरे पर जा लगा था. इसी आधार पर अमित को पूरे मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:

Vinesh Phogat: कब और कितने बजे होगी विनेश फोगाट मामले पर सुनवाई? भारत के टॉप वकील को मिली है जिम्मेदारी!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button