भारत
'आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद…', जीभ और सिर काटने वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

<p style="text-align: justify;">’रामचरितमानस’ पर दिए बयान के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की खूब आलोचना हो रही है. अब उन्होंने आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. मौर्य ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद."</p>