खेल

ODI World Cup 2023 Schedule Changes In Dates For Few Games ICC Request BCCI Jay Shah

ODI World Cup Schedule 2023, India vs Pakistan: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कुछ समय पहले ही किया था. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट के कार्यक्रम में अब कुछ बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 2-3 क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर कहा है और इसको लेकर जल्द एलान कर दिया जाएगा.

भारतीय टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेलना है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव की खबर सामने आ रही है. BCCI सचिव जय शाह ने शेड्यूल में बदलाव को लेकर जो बयान ANI को दिया है उसके अनुसार यदि भारत-पाक मैच की तारीख में बदलाव किया जाता है, तो एक से ज्यादा मैचों की तारीख में बदलाव हो सकता है.

15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच वाले दिन नवरात्रि का पहला दिन है ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने इस मैच की तारीख में बदलाव को लेकर कहा है. इसपर जल्द अब चर्चा किए जाने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा.

सिर्फ तारीख में होगा बदलाव, वेन्यू में नहीं

BCCI की तरफ से जय शाह ने इस बात को अपने बयान में साफ कर दिया की यदि भारत-पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में बदलाव किया जाता है तो सिर्फ उसकी तारीख में बदलाव किया जाएगा ना कि वेन्यू में. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में नए शेड्यूल का एलान आईसीसी की तरफ से कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें….

IND vs WI: वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, BCCI ने बताया क्यों बाहर हुए मोहम्मद सिराज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button