nz vs afg test match greater noida stadium caterer using washroom water causes embarrassment cricket fraternity

NZ vs AFG Test Greater Noida Stadium: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन अब मैदान की खराब हालत पूरे क्रिकेट जगत में उजागर हो गई है. रात भर हुई बारिश के कारण मैदान खस्ता हालत में है और विश्व स्तरीय सुविधाओं की भारी कमी महसूस की गई है. अब खानपान की सुविधाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं. एक नई तस्वीर में देखा जा सकता है कि रसोइया वॉशरूम से पतीले में पानी भर रहा है.
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में मैदान का पूरा स्टाफ अपनी किरकिरी करवाने में लगा है. एक तरफ स्टेडियम को सुखा पाना ग्राउंड स्टाफ के लिए बहुत बड़ी मुसीबत प्रतीत हो रही है. वहीं अब रसोइया वॉशरूम के वॉश-बेसिन में ना केवल बर्तन धोते हुए पकड़ा गया बल्कि उसने वहीं से पतीले में खाना पकाने के लिए पानी भी भरा है.
हमें यहां दोबारा नहीं आना
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की ओर से पहले ही मैदान की सुविधाओं को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है. स्पोर्ट्स तक के अनुसार एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “यहां सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे. इसके बजाय हम लखनऊ के मैदान को प्राथमिकता देंगे.” इस एसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि मैदान में आम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. मैनेजमेंट जैसी यहां कोई चीज ही नहीं है और सुविधाओं से खिलाड़ी भी खुश नहीं हैं.
Ok so catering here at Greater Noida stadium is using urinal washroom
Water tap for their water needs 😯
very hygienic 👍#AFGvNZ TEST #afgvsnz test #gnoidastadium pic.twitter.com/VCWVA5r2vv
— Nitin K Srivastav (@Nitin_sachin) September 10, 2024
लगातार दूसरा दिन हुआ रद्द
उत्तर भारत में पिछले लगभग 10 दिन से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा का मैदान पानी से सराबोर हो गया था. मैदान गीला होने की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो सका था. यहां तक कि टॉस भी नहीं करवाया गया. दूसरे दिन से पूर्व रात को दोबारा जमकर बारिश हुई, लेकिन ग्राउंड स्टाफ दूसरे दिन भी पिच और मैदान को सुखाने में असमर्थ दिखा. इस कारण दूसरे दिन को भी रद्द घोषित कर दिया गया है. बताते चलें कि अब तक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए किया सभी टीमों के एलान, रिंकू सिंह को मिला मौका