मनोरंजन

Nysa Devgn Sarcastic Response To Her Mom Kajol Devgn When Asked Attitide Theek Karo Apna

Kajol Nyasa Fun Banter: अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं एक बार फिर वह खबरों में छाई हुई हैं. इस बार न्यासा अपन मां काजोल की वजह से चर्चा में हैं. 

काजोल ने दी Nyasa को ‘एटीट्यूड सुधारने की सलाह
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि काजोल अपने वन लाइनर को लेकर जानी जाती हैं. ऐसे में अब उनकी बेटी न्यासा भी उन्हीं के रास्ते पर चल पड़ी हैं. दरअसल, हुआ यूं कि आज सुबह काजोल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने न्यासा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

बेटी ने पलटकर मां दिया ऐसा जवाब
इस पोस्ट में काजोल लिखती हैं कि ‘मैंने अपनी बेटी से कहा अपना एटीट्यूड ठीक करो. इसपर वह मुझे कहती है कि इसकी शिकायत के लिए आपको मेरे निर्माताओं से संपर्क करना पड़ेगा.’ बेटी के इस जवाब को सुनने के बाद काजोल कहती हैं कि ‘अच्छा खेला, अच्छा खेला…’

अपनी मां जैसी हैं न्यासा देवगन
वहीं एक बार इंस्टंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में भी काजोल ने न्यासा का एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था ‘एक बार मैं न्यासा से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी. फिर मैंने उससे कहा कि मैं भगवान से ये दुआ करती हूं कि तुम्हें भी मेरे जैसी बेटी मिले. इसपर वह मुझसे कहती हैं कि नहीं, मैं लड़का पैदा करूंगी. मैं अपने जैसी बेटी को संभाल नहीं सकती.’ बता दें कि न्यासा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंस्टाग्राम का पारा बढ़ाती हुई नजर आती हैं. 


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 23: ‘टाइगर 3’ की रिलीज से पहले ही थम गई ‘लियो’ की दहाड़! बॉक्स ऑफिस पर अचानक ठप हुआ कारोबार, किया इतना कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button