मनोरंजन

Nushrratt Bharuccha bought new range rover sport worth 2 crore know details inside

Nushrratt Bharuccha New Car: दीवाली का त्यौहार गिफ्ट्स के लिए भी जाना जाता है. जहां लोग अपने खास लोगों को गिफ्ट देकर उन्हें उनके खास होने का एहसास दिलाते हैं. ऐसे मौके पर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने खुद को गिफ्ट देकर खुद को खास महसूस कराया है.

‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को एक शानदार गिफ्ट दिया है. ये गिफ्ट हजारों या लाखों का नहीं, बल्कि करोड़ों का है. एक्ट्रेस ने दीवाली से कुछ दिन पहले ही नई रेंज रोवर खरीदी है. एक्ट्रेस ने अपनी नई चमचमाती कार से सबसे पहले जाकर सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.

कितना खर्च किया है नुसरत भरूचा ने कार पर?
नुसरत को ब्लैक रेंज रोवर स्पोर्ट में घूमते हुए मुंबई में स्पॉट किया गया. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक्ट्रेस ने अपनी कार पर खूब पैसे खर्च किए हैं. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.

एक वायरल वीडियो में नुसरत पैप्स से बातें करती और नई कार की बधाइयों पर थैंक्यू भी बोलती नजर आई हैं. बता दें कि नुसरत ने इस मौके पर प्योर ट्रेडिशनल कपड़े कैरी किए हुए थे. लाल रंग के सूट में नुसरत काफी खूबसूरत लग रही हैं.


नुसरत भरूचा का वर्कफ्रंट
साल 2006 में नुसरत जय संतोषी मां में पहली बार नजर आई थीं. लेकिन उन्हें पहचान लव रंजन की प्यार का पंचनामा (2011) से मिली. इसके बाद उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी, ड्रीम गर्ल जैसी कई हिट फिल्मों में का किया है. नुसरत ने प्यार का पंचनामा की सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 में भी काम किया है.

उन्हें आखिरी बार थ्रिलर फिल्म अकेली में देखा गया था जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस समय नुसरत छोरी के सीक्वल में बिजी हैं. इसके अलावा, उन्होंने छोरी में भी काम किया था, जिसमें उनकी तारीफ भी हुई थी. हालांकि, नुसरत की आखिरी हिट फिल्म 2019 में आई ड्रीम गर्ल थी. 

और पढ़ें: Ananya Panday ने जलपरी बन कराया फोटोशूट, नेटिजंस के बीच मच गई खलबली, तस्वीरें देख कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button