विश्व

North Korea Confirms Important Test To Develop Spy Satellite

North Korea Confirms Develop Spy Satellite: उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग उन किसी की नहीं सुनता है. अमेरिका की कड़ी हिदायत के बाद भी उत्तर कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है. अब वह जासूसी सैटेलाइट को विकसित करने पर काम कर रहा है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया केसीएनए ने खुद इस बात की जानकारी दी है. 

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा, “देश ने जासूसी सैटेलाइट के विकास के लिए रविवार (18 दिसंबर) को एक महत्वपूर्ण और अंतिम चरण का परीक्षण किया. यह मिशन अप्रैल 2023 तक पूरा करने की कोशिश है.” इससे एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण करने का आरोप लगाया था. 

नकली सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग हुई

उत्तर कोरिया के सरकारी चैनल केसीएनए ने कहा, “यह परीक्षण टोंगचांग-री के उत्तर-पश्चिमी शहर सोहे उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में किया गया. इसका उद्देश्य देश की सैटेलाइट इमेजिंग, डेटा ट्रांसमिशन और ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की क्षमता की समीक्षा करना था.” इस टेस्ट में एक मिसाइल को कृत्रिम उपग्रह ले जाने वाले कैरियर (वाहन) के तौर पर दागा गया. मॉक (नकली) सैटेलाइट को 500 किमी की ऊंचाई पर स्थापित किया गया.

News Reels

आगे भी इस तरह के परीक्षण की कही बात

केसीएनए ने जापान और दक्षिण कोरिया के आरोपों के जवाब में कहा, ‘टोंगचांग-री के उत्तर-पश्चिमी शहर में सोहे उपग्रह लॉन्चिंग स्टेशन पर किए गए इन परीक्षण के पीछे हमारा उद्देश्य उपग्रह इमेजिंग डेटा ट्रांसमिशन और ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की देश की क्षमता की समीक्षा करना था. इसमें हम काफी हद तक सफल रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.’

सातवें परमाणु परीक्षण के करीब

दक्षिण कोरिया का कहना है कि हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च और सैन्य अभ्यास में तेजी की है. सियोल और वॉशिंगटन के मुताबिक, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने देश का सातवां परमाणु परीक्षण करने के करीब हैं. इससे पहले दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह पूर्वी सागर में जापान की समुद्री सीमा के अंदर गिरी है.

इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया

बता दें उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइलों का परीक्षण किया है. इसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल हैं. उत्तर कोरिया, अमेरिका तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का निर्माण कर रहा है. उसने इस साल की शुरुआत से दर्जनों मिसाइल परीक्षण किए हैं. कुछ मौकों पर एक बार में कई मिसाइलें दागी हैं. पिछले महीने, उत्तर कोरिया ने कम दूरी की 20 से ज्यादा मिसाइलें लॉन्च कीं. 

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: युद्ध जीतने के लिए पुतिन का नया जुगाड़, अब हथियार से नहीं, संगीत से दुश्मनों को हराएगी रूसी सेना!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button