भारत

Nityananda Kailasa Giving Citizenship To Hindus Giving Information On Social Media

United States Kailasa: अपहरण और बलात्कार का आरोपी नित्यानंद देश से फरार चल रहा है और उसने कथित तौर पर अपना देश यूनाइडेट स्टेट्स कैलासा बना लिया है. अब खबर है कि वो इसकी नागरिकता दे रहा है और सोशल मीडिया पर प्रचार भी कर रहा है. ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके लोगों से नागरिकता लेने की अपील की जा रही है.

इस पोस्ट में लिखा गया है कि अगर आप हिंदू धर्म का पालन करते हैं और हिंदू विचारधारा वाले ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो फ्री में कैलासा की ई-नागरिकता ले सकते हैं. इससे आप एक यूनिवर्सल हिंदू फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं. कैलासा नाम के अकाउंट से नागरिकता को लेकर कई ट्वीट्स किए गए हैं.

क्या इस तरह मिल पाएगी नागरिकता?

ट्वीट में जो gov.koogle.sk/sign-up/ नाम से लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करने के बाद यूनाइडेट स्टेट्स ऑफ कैलासा द फर्स्ट हिंदू नेशन नाम का एक पेज खुलकर सामने आता है. जब इस पेज पर स्क्रॉल डाउन करेंगे तो नाम, ईमेल, एड्रेस, सिटी, स्टेट, पोस्टल कोड, देश, प्रोफेशन और फोन नंबर जैसे कॉलम दिए गए हैं जिन्हें फिल करना होगा. इन सभी जानिकारियों को पेज पर मांगा जा रहा है. कैलासा के पेज पर दावा किया जा रहा है कि इस तरह से वहां की नागरिकता ली जा सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद वहां की नागरिकता मिल जाएगी. सिटिजनशिप लेने के बाद कैलासा कैसे पहुंचा जा सकता है, इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं है.

कहां है कैलासा?

अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नित्यानंद ने इक्वाडोर के तट के पास एक आइलैंड खरीदा है. इसी जगह वह कैलासा स्थापित करने का दावा करता है. सोशल मीडिया के अलावा किसी अन्य जगह पर इस कथित देश का कोई अता-पता नहीं है.

ये भी पढ़ें: Nityanand Kailasa: कहां है भगोड़े नित्यानंद की मायावी दुनिया कैलासा? वो देश है भी या नहीं, जानिए सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button