Nitin Desai Suicide Case Update Police File Case Against 5 People Of ECL Finance Company After Wife Neha Complain ANN

Nitin Desai Death Update: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के सुसाइड केस में बड़ा अपडेट आया है. मामले की जांच कर रही खालापुर पुलिस ने 5 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया की नितिन देसाई की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
नेहा ने पुलिस को बताया कि ECL फ़ायनेंस कंपनी और एडलवाइज़ ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा कर्ज़ वसूली को लेकर हो रहे मानसिक दबाव के चलते नितिन देसाई ने आत्महत्या की. नेहा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ECL फ़ायनेंस कंपनी और एडलवाइज़ के पदाधिकारियों समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया इस मामले की जांच खालापुर पुलिस कर रही है.
कब की आत्महत्या?
2 अगस्त को सुबह 4:30 बजे अचानक ही ये खबर आई की इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने ही स्टूडियो, एनडी फिल्म स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नितिन की सुसाइड की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. कहा जा रहा है कि नितिन आर्थिक रूप से परेशान थे जिस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.
नितिन के फिल्म स्टूडियो से पुलिस के हाथ रिकॉर्डिंग सुसाइड नोट यानी कुछ क्लिप भी लगी है जिसकी भी पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा है कि क्लिप में नितिन की खुदखुशी की वजह का पता लग सकता है.रिकॉर्डिंग में,ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिकदेसाई ने अपने एनडी स्टूडियो को उनसे दूर न करने का भी जिक्र किया है. उन्होंने ये भी मेंशन किया है कि उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो नंबर 10 में किया जाए.
दो दिन बाद किया गया अंतिम संस्कार
2 अगस्त को नितिन देसाई ने आत्महत्या की थी जिसके बाद उनका शरीर पोस्टामार्टम के लिए भेजा गया जिसमें ये साफ हो गया कि आर्ट डायरेक्टर ने फांसी लगाई है. अब आज यानी 4 अगस्त तो उनके फिल्म स्टूडियो में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें आमिर खान, आशुतोष गोविरकर से लेकर तमाम सेलेब्स शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस