मनोरंजन

Nitesh tiwari ramayana leak video photos of lara dutta as kaikeyi arun govil as raja dashrath ranbir kapoor

Ramayana: फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ‘रामायण’ की शूटिंग मुंबई में हो रही है और इस बीच सेट से वीडियो और तस्वीरों के लीक होने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है. जहां पहले फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें ऑनस्क्रीन राम नगरी की झलक दिखाई दी थी, तो वहीं अब स्टारकस्ट का लुक लीक हो गया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर ‘रामायण’ के सेट ऐसे कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें फिल्म के सेट से लेकर लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा का ऑनस्क्रीन लुक रिवील हो गया है. सामने आई तस्वीरों में लारा दत्ता को कैकेयी के रूप में देखा जा सकता है तो वहीं अरुण गोविल राजा दशरथ और शीबा चड्ढा मंथारा के अवतार में नजर आ रही हैं.

11 करोड़ की लागत से बन रहा सेट?
वायरल तस्वीरों में ‘रामायण’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के सेट से जो विजुअल्स सामने आ रहे हैं, उनमें लीक सेट डिजाइन दिख रहा है जो माइथोलॉजिकल फिल्म के हिसाब से तैयार किया गया है. वीडियो में साफ है कि सेट को बहुत बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है और मेकर्स इसपर खूब खर्चा करने वाले हैं. इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो ‘रामायण’ के सेट के लिए मेकर्स ने 11 करोड़ रुपए का खर्चा किया है.

‘रामायण’ की स्टारकास्ट में शामिल ये दिग्गज सितारे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी तीन हिस्सों में ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी मां सीता की भूमिका निभाने जा रही हैं. सनी देओल फिल्म में हनुमान और बॉबी देओल कुंभकरण का रोल करने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर यश के रावण, रकुल प्रीत सिंह के सुपर्नखा और विजय सेतुपति के विभीषण का किरदार निभाने की खबरे हैं. 

ये भी पढ़ें: The Goat Life Box Office: नहीं थम रहा ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ का दबदबा, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने के इतने करीब पहुंची फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button