भारत

Nishikant Dube Wasting Parliament Time Always Take My Name In Trouble Says Robert Vadra | Robert Vadra: बीजेपी के आरोपों पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra On Nishikant Dubey Remark: हाल ही में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि सोनिया गांधी को ‘बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है’. भाजपा नेता के इस बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निशिकांत दुबे को समय बर्बाद करने वाला करार बताया. उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी मुसीबत में पड़ती है तो मेरा नाम लेने लगती है. 

उन्होंने कहा कि ‘वह (निशिकांत दुबे) संसद का समय बर्बाद करते हैं. वहां नए बिल लाए जाने चाहिए और देश के मुद्दों पर चर्चा होने चाहिए. मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं…जब भी बीजेपी मुसीबत में पड़ती है तो हमेशा मेरा नाम लेती है. जब भी उन्हें घेरा जाता है तो वे लोगों का ध्यान भटकाने लगते हैं और रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने लगते हैं. 

‘महिलाओं का सम्मान करता हूं’
वाड्रा ने कहा, “अगर कोई मेरे बारे में कुछ भी कहता है तो मैं उसको जवाब दे सकता हूं. फिर चाहे वह कोई मंत्री हो या कोई और. उनके बारे में जानकारी हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं है. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर कोई महिला मेरे बारे में कुछ कहती है तो मैं उनके स्तर तक नहीं गिरूंगा.”

‘गलत बोला तो दूंगा जवाब’
उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत और कई मुद्दे हैं, जिन्हें मैं सामने ला सकता हूं, लेकिन यह गलत होगा. अगर वह (निशिकांत दुबे) मेरा नाम गलत तरीके से लेंगे तो मैं उनके बारे में बोलूंगा, लेकिन सीमा से बाहर नहीं, क्योंकि मैं ऐसे तरीके नहीं अपना सकता.

मणिपुर पर होनी चाहिए बहस
वाड्रा ने कहा, “मैं राजनीति में नहीं हूं. वे हवा में आरोप लगाते हैं… जब कोई मंत्री मेरे बारे में ऐसा गलत बोला तो मैं और उभर कर आऊंगा.” उन्होंने कहा कि सदन में मणिपुर पर बहस होनी चाहिए. जो नूंह में हुआ है उस पर चर्चा होनी चाहिए. संसद में बेरोजगारी और साम्प्रदायिकता की बात करनी चाहिए.

निशिकांत दुबे का बयान
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में कहा था कि सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने हैं-बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना…यही इस प्रस्ताव का आधार है.

यह भी पढ़ें- ‘संविधान की रक्षा के लिए…’, CJI डीवाई चंद्रचूड़ को कोट कर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की क्या है सच्चाई? जानें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button