महाकुंभ को लेकर रेल मंत्री का बड़ा फैसला, नहीं बढ़ाए जाएंगे टिकट्स के दाम


(फाइल फोटो) महाकुंभ के दौरान नहीं बढ़ेगा रेलवे का किराया.
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार का साथ मिल रहा है. रेल मंत्रालय ने रेल के जरिए महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राहत की खबर दी है. रेल मंत्री ने कहा, महाकुंभ में आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. इस फैसले के बाद महाकुंभ में आने वाले लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेगा.
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले की रेलवे अपने स्तर पर खास तैयारियां कर रहा हैं. यात्रियों की सुविधाओं के नाम पर रेलवे ने दो साल में पांच हजार करोड़ खर्च किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा राहत की खबर यह है कि महाकुंभ में आने जाने वाले रेल यात्रियों का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि महाकुंभ के समय रेल किराए में बढ़ोतरी की जाएगी. ऐसा बिल्कुल नहीं है. महाकुंभ के समय कोई रेल किराया नहीं बढ़ेगा.
रेलवे चलाएगा 3 हजार स्पेशल ट्रेन
इसी दौरान रेल मंत्री ने कहा है कि रेलवे श्रद्धालुओं को हर सुविधा मुहैया कराएगा. महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है. इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. रेल मंत्री के मुताबिक, महाकुंभ को लेकर रेलवे तकरीबन तीन हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इसके अलावा दस हजार के करीब रेगुलर ट्रेन भी चलेंगी. उनके मुताबिक प्रयागराज आने वाली स्पेशल ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे रहेंगे.
ये भी पढ़ें
रेलवे तैनात करेगा रेल मित्र
डबल इंजन इसलिए लगाए जाएंगे ताकि इंजन बदलने में लगने वाला वक्त बचाया जा सके. हर राज्यों के श्रद्धालुओं को भाषाई परेशानी न हो, इसके लिए तमाम राज्यों के रेलकर्मी प्रयागराज में ड्यूटी करेंगे. क्षेत्रीय भाषाओं से हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वाले गाइड रेल मित्र के तौर पर तैनात किए जाएंगे. महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें 20 फीसदी लोग रेल से आएंगे.
इन यात्रियों के लिए, जो रेलवे ने ओवरब्रिज बनाए गए हैं वह एक मार्गीय होंगे. आने- जाने के लिए रेलवे ने रोड ओवर ब्रिज (ROB) बनाए गए है. यात्री के लिए स्टेशन में 9 होल्डिंग एरिया में बनाए गए हैं.