जुर्म

Nikki Yadav Murder Case Sahil Marriage With Nikki Murder Her In Car Family Involved In Conspiracy Police Probe All You Need To Know

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. इस हत्याकांड में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम पिछले सात दिनों से आरोपी साहिल गहलोत से इस मामले में पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद अब आरोपी को कोर्ट ने 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब मिले हैं. निक्की यादव को कब मारा गया था, कौन-कौन इस हत्याकांड में शामिल था, कहां हत्याकांड को अंजाम दिया गया था… इन सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल चुके हैं. आइए जानते हैं कि अब तक इस हत्याकांड में क्या-क्या बड़े खुलासे हुए हैं. 

कहां और कब हुई थी निक्की यादव की हत्या?
निक्की यादव की हत्या को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही था कि आरोपी ने कहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने इसका जवाब दिया. उसने बताया कि शादी वाले ही दिन सुबह करीब 8 बजे उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उसका प्लान पहले निक्की को कार से धक्का देने का था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद उसने निगमबोध श्मशान घाट की पार्किंग में निक्की की डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. 

निक्की यादव की शादी का खुलासा
पुलिस पूछताछ के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ कि निक्की यादव और साहिल गहलोत शादी कर चुके थे. ये भी एक वजह थी कि दूसरी शादी से ठीक पहले निक्की यादव को मौत के घाट उतार दिया गया. साहिल और निक्की ने एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, जिसकी तस्वीर भी सामने आई. ये भी बताया गया कि निक्की यादव के पास इस शादी का सर्टिफिकेट था, जिसे ऑनलाइन शेयर करने की उसने साहिल को धमकी दी थी. इसके बाद ही साहिल ने उसे मिलने बुलाया था. 

हत्या में कौन-कौन था शामिल?
निक्की यादव हत्याकांड में पहले तो सिर्फ आरोपी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बाद खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड में साहिल के अलावा कई और लोग भी शामिल थे. जिसमें उसके पिता वीरेंद्र गहलोत, चचेरे भाई आशीष और नवीन, दोस्त अमर और लोकेश शामिल हैं. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साहिल के पिता पर 25 साल पहले भी हत्या का मामला चला था, जिसके चलते जेल भी हुई थी. वहीं चचेरे भाई नवीन जो दिल्ली पुलिस में उसके खिलाफ भी पहले मामला दर्ज है.

दिल्ली पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले में तमाम सीसीटीवी फुटेज भी अपनी कस्टडी में लिए हैं. निक्की यादव जिस फ्लैट में रहती थी, वहां के भी सीसीटीवी की जांच की जा रही है. आरोपी साहिल भी एक फुटेज में दिखा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है.  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button