Nikki Yadav Murder Case Delhi Court Extends Judicial Custody Of Accused Sahil By 14 Days

Nikki Muder Case: दिल्ली की एक अदालत ने बहुचर्चित निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी है. आरोपी साहिल गहलोत पर अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने एवं उसके शव को फ्रिज में रखने का आरोप है.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता की अदालत ने सोमवार को इस मामले में अन्य पांच सह-आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले अदालत ने 22 फरवरी को साहिल गहलोत को 12 दिन और पांच अन्य सह-आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.
वैलेंटाइन डे को हुआ था हत्या का खुलासा
गहलोत ने निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया था. उसके बाद आरोपी एक अन्य युवती से शादी करने चला गया था. इस घटना का खुलासा अपराध के चार दिन बाद 14 फरवरी यानी ‘वैलेंटाइन डे’ को हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने गहलोत को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके तीन दिन बाद उसके पिता वीरेंद्र सिंह, उसके रिश्ते के दो भाइयों नवीन एवं आशीष और उसके मित्रों लोकेश एवं अमर को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने शुरू में बताया था कि 14 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद गहलोत ने निक्की यादव की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी. आरोपी के मुताबिक उसकी प्रेमिका उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने कहा कि निक्की और गहलोत की 2020 में शादी हो चुकी थी.
शव ठिकाने लगाने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी के अनुसार, गहलोत के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी. इसके बाद जब निक्की को इस शादी के बारे में पता चला तो वो इसका विरोध करने लगी थी. निक्की जब गहलोत को शादी की अनुमति देने की बात पर तैयार नहीं हुई तो उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी. साहिल को अपनी शादी के बाद शव ठिकाने लगाने की तैयारी शुरू करनी थी. लेकिन वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पति ने नया घर नहीं बनवाया तो महिला ने नवजात शिशु को कुएं में फेंक कर मार डाला