खेल

nicholas pooran dressing room angry video viral after run out incident with abdul samad during lsg vs srh ipl 2025

Nicholas Pooran Angry Video: निकोलस पूरन वैसे तो ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका स्वभाव बहुत शांत है. उन्हें बहुत कम मौकों पर गुस्सा करते देखा गया है, मगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर ऐसे भड़के कि ड्रेसिंग रूम में जाकर बवाल मचा दिया. उनका गुस्सा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने गुस्से में आकर जोर से दस्तानों को जमीन पर पटक दिया था.

बौखला गए निकोलस पूरन

यह मामला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 20वें ओवर का है. 20वें ओवर में अब्दुल समद और निकोलस पूरन बैटिंग कर रहे थे. नितीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे, जहां एक गेंद में ही 8 रन (2 वाइड समेत) आ गए थे. ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन 2 रन भागना चाहते थे, लेकिन वापस मुड़ते समय उनका पैर फिसल गया था. ऐसे में समद ने उन्हें वापस भेज दिया. पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में 26 गेंद में 45 रन बना चुके थे और जब अब्दुल समद ने दूसरा रन भागने से मना किया तो उन्हें काफी गुस्सा आ गया था.

ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन ने बाय का रन भागने की कोशिश की, लेकिन ईशान किशन पहले से तैयार थे. उन्होंने पूरन को रन आउट कर दिया. इसके बाद जब निकोलस पूरन ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्होंने सोफा को धक्का दे दिया था. उन्होंने गुस्से में अपने ग्लव्स को जमीन पर पटक कर मारा. ड्रेसिंग रूम का माहौल इतना गर्मा गया था कि शार्दुल ठाकुर को आगे आकर पूरन को शांत करना पड़ा.

निकोलस पूरन एक समय IPL 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मैच उनके लिए व्यक्तिगत रूप से ज्यादा अच्छे नहीं गुजरे हैं. उन्होंने IPL 2025 की 6 पारियों में चार अर्धशतक समेत 349 रन बना लिए थे. वो उसके बाद 6 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने अब तक मौजूदा सीजन की 12 पारियों में 455 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

शराब छोड़ी तब जाकर…, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स का बड़ा खुलासा; बयान हो रहा वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button