बुलडोजर का विरोध करता रहूंगा…बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाया बागी तेवर | Brij Bhushan Sharan Singh on bulldozer yogi adityanath loksabha election 2024 news


बृजभूषण शरण सिंह
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में जिस एक सीट की सबसे अधिक चर्चा है, वह कैसरगंज की सीट है. इसकी वजह यहां के सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन पर महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप थे. सिंह का टिकट कट गया लेकिन उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं. बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. गोंडा की एक जनसभा में भाजपा सांसद का बागी तेवर देखने को मिला जो अब चर्चा में है.
अपने बेटे के प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने सीधे तौर पर सीएम योगी के खिलाफ निशाना साधा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह बुलडोजर नीति के विरोधी हैं. वह पहले भी बुलडोजर पर खुलकर अपना अलग विचार रखते आए हैं. इस दफा सिंह ने कहा कि, “किसी का घर बड़ी मुश्किल से बनता है और मैं सबका दुःख दर्द समझता हूं. मैं इसकी नाराजगी भी झेल रहा हूं लेकिन कोई बात नहीं, मैं विरोध करता रहूंगा.”
6 बार चुने जा चुके सांसद
सिंह ने ये सबकुछ तरबगंज क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा. अपने बेटे को लेकर सिंह ने कहा कि, “उनके बेटे का भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनना तय था. कांग्रेस ने षडयंत्र किया और अब वह सांसद बनने जा रहे.” गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तरप्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से 6 बार सांसद चुने जा चुके हैं. इनमें 5 दफा वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जबकि 1 बार समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर एमपी रहे हैं.
पिछले साल कुश्ती संघ अध्यक्ष का पद छोड़ा था
कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में वोटिंग है. वोटिंग की तारीख 20 मई है. इस बार बृजभूषण शरण सिंह को लेकर विवाद होने से भारतीय जनता पार्टी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. कैसरगंज की सीट अयोध्या के करीब है और इस सीट पर लंबे अरसे से बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा रहा है. सिंह उत्तर प्रदेश में एक ठाकुर नेता के तौर पर जाने जाते हैं. पिछले साल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर उनको इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से वह गंभीर मामलों में मुकदमा झेल रहे हैं.
इनपुट- राज कुमार