लाइफस्टाइल

Never Eat Food While Sitting On Bed Know Reason From Doctor Health News Hindi

खाना खाने के लिए कुछ लोग जहां डाइनिंग टेबल का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोगों को बेड पर भोजन करना ज्यादा आरामदायक लगता है. आपने कई बार अपने बड़े-बूढ़ों से यह कहते हुए सुना होगा कि बेड पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से अन्न का अपमान होता है. कुछ लोग तो बेड पर बैठकर खाने से बुरे सपने आने का भी दावा करते हैं. ऐसी कोई दलील नहीं है, जिसके आधार पर बेड पर बैठकर भोजन करने को सही ठहराया जा सके. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये गंदी आदत आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकती है.

सिंगापुर के रहने वाले एक डॉक्टर सैमुअल ने टिकटॉक पर इससे जुड़ी एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने बताया कि हाल ही में एक अजीबोगरीब केस सामने आया था, जिसमें एक शख्स को कान में तेज दर्द की समस्या हो रही थी. जब डॉक्टर ने उसके कान की जांच की तो वे दंग रह गए. क्योंकि कान में कॉकरोच अपने 10 बच्चों के साथ डेरा डाले हुए था. ये सभी कॉकरोच शख्स के कान को खाते जा रहे थे. बताया गया कि शख्स की एक गंदी आदत थी. वो हमेशा बिस्तर पर ही बैठकर खाना खाया करता था. कई बार खाना बिस्तर पर गिर जाता था. भले ही चादर को धुल दिया जाए, लेकिन खाने के कुछ कण गद्दे के अंदर या बेड तक चले जाते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. 

फट सकते हैं कान के पर्दे!

सैमुअल ने यह भी कहा कि ये एक दुर्लभ घटना है. लेकिन फिर भी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि यह दिक्कत किसी को भी कभी-भी हो सकती है. कई देशों से ऐसे केस भी सुनने को मिले, जिनमें मरीज के कान के पर्दे तक फट गए और वो बहरे हो गए. एक एंटोमोलॉजिस्ट ने बताया कि कॉकरोच जैसे किसी भी कीट के लिए अगर कोई स्थान सबसे ज्यादा सुरक्षित है, तो वो व्यक्ति के कान हैं. क्योंकि किसी भी व्यक्ति की पहुंच वहां तक नहीं होती. यही वजह है कि कॉकरोच अपने परिवार को कानों में अच्छे से बढ़ा सकता है. 

कान की महक से अट्रैक्ट होते हैं कॉकरोच?

सिर्फ इतना ही नहीं, कानों से आने वाली महक भी कॉकरोच सहित कई कीटों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है. अगर आप अपने कानों में कभी-भी कुछ ऐसा फील करते हैं तो तुरंत जैतून का ऑयल डाल लें. चूंकि इस तेल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मौजूद होता है. इसलिए कोई भी कीट आसानी से बाहर निकल सकते हैं. इसके अलावा, कान में किसी भी तरह के उपकरण को कभी न डालें. इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: भरी मेट्रो में एक ड्रेस को लेकर लड़ने लगा कपल, थप्पड़ों और मुक्कों से गूंजा कोच, लोग बोले- सिंगल रहने में ही भलाई- Video

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button