मनोरंजन

Netizens Are Baffled By The High Prices Of The Brand Tshirts And Jackets Of Aryan Khan Clothing Brand

Aryan Khan Clothing Brand: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां वो बतौर निर्देशक वेब सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं उन्होंने हाल ही में अपने क्लोदिंग ब्रांड का भी ऐलान किया है. आर्यन के इस क्लोदिंग ब्रांड का हाल ही में एड सामने आया जिसमें उनके साथ उनके पिता शाहरुख खान भी नजर आए. इस एड का निर्देशन भी आर्यन खान ने ही किया है. हालांकि बेहद महंगे इस ब्रांड ने कुछ लोगों के तो होश ही उड़ा दिए हैं. 

आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड की कीमत से चकराया लोगों का सिर

आर्यन खान का क्लोदिंग ब्रांड 30 अप्रैल को लाइव हो गया. साइट ओपन होते ही लोग इसके स्टाइल के साथ-साथ इसके प्राइज को देखने के लिए भी उमड़ पड़े. कुछ लोगों ने तो यहां से खरीदारी भी की लेकिन कुछ उसका प्राइस देखकर ही हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ब्रांड के प्राइज पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आर्यन के इस ब्रांड की कीमत पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं.

क्लोदिंग ब्रांड पर बने मीम्स

आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड की कीमत एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इन लोगों ने कपड़ों की कीमत फिल्म की टिकट प्राइस से भी ज्यादा रखी है. हमारे लिए कब अच्छे दिन आएंगे.’ एक यूजर ने रोने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘ये क्या प्राइस है. 33 हजार की टी शर्ट, 45 हजार की हुडी और दो लाख की जैकेट.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख खान से मैं कुछ खरीद सकते हैं तो वो है जवान की टिकट.’

 

यूजर्स कलेक्शन से कम, आउटफिट्स की कीमत देखकर ज्यादा हैरान हैं. इस ब्रांड के एक जैकेट की कीमत 200,555 रुपये है. इसके जैकेट की डिटेल में लिखा है ऑस्ट्रेलियाई मेमने के चमड़े के बेहतरीन ग्रेड के साथ तैयार किया गया. वहीं हुडी की कीमत 45,500 रुपये है.

खैर एक तरह आर्यन के इस महंगे ब्रांड की चर्चा है और दूसरी तरह उनके फैंस उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं. आर्यन इससे पहले ‘द लायन किंग’ में सिम्बा के कैरेक्टर के लिए वॉइस ओवर भी कर चुके हैं. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button