New Zealand Vs England Test Series Schedule Squad Live Streaming And Full Details

Newzeland-England Test Series: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 16 फरवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. इन दोनों टीम ने दो दिनों का एक पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच भी खेला, जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया. इंग्लैंड अपने इस दौरे में एशेज 2023 की तैयारियों पर मुहर लगाने की कोशिश करेगा, वहीं घरेलू टीम न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में अपने बुरे फॉर्म से वापसी करने की कोशिश करेगी. जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड, शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सारी डिटेल्स.
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
इन दोनों टीम का पहला मैच 16 से 20 फरवरी के बीच बेय ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे खेला जाएगा. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 फरवरी से होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी। यह मैच बेसिन रिवर्स में भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा.
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के स्क्वॉड
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वॉड: टिम साउथी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग
इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, ओली स्टोन
इस सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग डिटेल
भारतीय दर्शक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इन दोनों टेस्ट मैचों का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी भाषा में सोनी सिक्स और हिंदी भाषा में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल या लैपटॉप पर देखने वाले भारतीय दर्शक सोनी लिव ऐप और सोनी लिव की वेबसाइट पर इन मैचों को देख पाएंगे.
न्यूजीलैंड ने पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप जीता था। उन्होंने भारत को हराकर फाइनल मैच जीता था, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड का टेस्ट प्रदर्शन बेहद खराब है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 9 में 8वें स्थान पर मौजूद हैं. यह टीम पाकिस्तान से टेस्ट मैच हारी, उससे पहले साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से भी घरेलू टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, इस सीरीज के जरिए मेज़बान टीम अपने टेस्ट प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगी.