Nepal Bus Accident Bus Collided With Mountain Near Kathmandu Many Passengers Lost Lives

Nepal Bus Accident Toady: नेपाल के सिंधुली जिले में रविवार को जानलेवा बस हादसा हो गया. यहां ओखलधुंगा से काठमांडू जा रही एक बस पहाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.
द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में 34 यात्री सवार थे. पहाड़ी इलाके में हादसे का पता चलने पर पुलिस एवं राहत बलों ने बस को वहां से हटवाया. पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी दहल के हवाले से बताया गया कि हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया था.
ओखलधुंगा से काठमांडू जा रही थी बस
एक यात्री ने कहा कि मिड-हिल राजमार्ग के निकट फिक्कल ग्रामीण नगर पालिका-4 के इलाके में दुर्घटना तब हुई जब बस के चालक ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खो दिया, चंद मिनटों में ही बस पहाड़ की शिलाओं से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
3 पुरुषों और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत
पुलिस की ओर से कहा गया कि उक्त बस ओखलधुंगा से काठमांडू जा रही थी. बस दुर्घटनाग्रस्त में घायल यात्रियों को खुरकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल ने बताया कि दुर्घटना में 3 पुरुषों और 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
गंभीर घायलों को राजधानी के अस्पतालों में जाया गया
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों में से पांच को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फरार हुए चालक को भी ढूंढा जाएगा.
पहाड़ और बस के बीच में ही फंस गई महिला
हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद भयावह हैं. एक महिला तो पहाड़ और बस के बीच में ही बुरी तरह कुचल गई. उसका शरीर फंसा हुआ था, बस को हटाने पर ही लाश को निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें: बेतिया में बस पलटी, एक युवक की मौत, 50 से 55 लोग घायल, नेपाल से आई थी बारात