मनोरंजन

Neha Sharma Trolled On Bold Bralet Look At Bombay Fashion Week | Neha Sharma Trolls: रैंप पर बोल्ड आउटफिट में उतरीं नेहा शर्मा ने पार की हदें, यूजर्स बोले

Neha Sharma Bold Look: नेहा शर्मा अक्सर अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. उनकी खूबसूरती की हमेशा तारीफें होती हैं. हालांकि इस बार नेहा को बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में बोल्ड ब्रालेट पहनकर उतरने पर खासी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोग उनके बोल्ड लुक पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस फैशन वीक में मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, मौनी रॉय जैसी कई एक्ट्रेस रैंप पर उतरी थीं.

दिखा बोल्ड अवतार
नेहा शर्मा फैशन शो में शो स्टापर बनी थीं. इस दौरान नेहा येलो कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं. इस लहंगे पर उन्होंने बेहद रिवीलिंग ब्लाउज कैरी किया हुआ था. इसी के साथ उन्होंने गले में ग्रीन कलर का हेवी नेकलेस भी पहना था जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था. हालांकि कई लोगों को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आया तो कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.

 

यूजर्स कर रहे ट्रोल
नेहा को यूजर्स उनके इस लुक को लेकर खासा ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा, ‘ये काहे को उर्फी और पूनम पांडे बनकर घूम रही हैं, चीप लग रही हैं. एक अन्य ने लिखा, ऐसे कपड़े में ही खूबसूरत लगते हैं क्या? अगर ठीक से थोड़ा पहनी होती तो अच्छा भी लगता. एक ने लिखा, दूसरी उर्फी जावेद. एक अन्य ने कहा, ‘कुछ तो शर्म करो.’ बता दें कि नेहा के इस लुक को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम हर जगह उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

नेहा शर्मा का वर्क फ्रंट
नेहा शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने ‘क्रुक’ फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद नेहा जयंताभाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, मुबारकां, तान्हाजी जैसी फिल्मों में नजर आई. अब वो जल्द ही बॉलीवुड फिल्म जोगीरा सा रा रा में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Chetan Pandit Birthday: सिनेमा की ‘सियासत’ से चेतन पंडित का गहरा नाता, कभी बने ‘जेपी’ तो कभी संभाली ‘गृह मंत्री’ की जिम्मेदारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button