Neha Sharma angry at paparazzi for taking pictures from wrong angle | गलत एंगल से फोटो लेने पर Neha Sharma ने लगाई पैपराजी की क्लास, बोलीं


हाल ही में मीडिया से बात करते हुए नेहा शर्मा ने कहा कि, वो कई बार ना चाहते हुए भी पैपराजी के कैमरों में कैद होती हैं. इससे उन्हें ऐसा फील होता है कि उनकी प्राइवेसी छीन गई है.

वहीं पैपराजी के गलत एंगल्स से खींची गई तस्वीरों के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि, ‘एक महिला होने के नाते हम कई बार अपने तरीके से तैयार होना चाहते हैं, लेकिन हमारी ये आजादी छीन गई है.

नेहा ने कहा कि अगर आप एक पब्लिक फेस हो तो आपको ये भी ध्यान रखना पड़ता है कि चीजें हद से आगे ना चली जाए.

वहीं पैप्स पर बात करते हुए नेहा ने ये भी कहा कि, हम जानते हैं कि पैपराजी का घर तस्वीरों और वीजियोज से ही चलता है. इसके लिए वो कड़ी धूप में मेहनत करते हैं.

नेहा शर्मा ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘क्रूक’ से शुरू किया था. जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी.

वहीं इन दिनों एक्ट्रेस ओटीटी पर जलवे बिखेर रही हैं. हाल ही में उनकी सीरीज ‘इलीगल’ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. अब जल्द ही वो ’36 डेज’ में दिखाई देंगी.

बता दें कि नेहा शर्मा के अलावा जाह्नवी कपूर और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेसेस ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की है.
Published at : 06 Jun 2024 06:00 PM (IST)
Tags :