neeraj chopra finishes second spot diamond league 2024 final javelin throw anderson peters becomes new champion

Neeraj Chopra Diamond League 2024 Final: ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जेवलिन थ्रो में नीरज को लगातार दूसरे साल उपविजेता के टैग से संतोष करना पड़ा है. उनका बेस्ट थ्रो 87.86 मीटर का रहा, लेकिन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स उनसे केवल 0.01 मीटर आगे रहे. पीटर्स का बेस्ट थ्रो 87.87 मीटर रहा, जिसने उन्हें डायमंड लीग 2024 में जेवलिन थ्रो का चैंपियन बना दिया है.
नीरज का पहला थ्रो 86.82 मीटर रहा, लेकिन उनके सबसे कठिन प्रतिद्वंदी एंडरसन पीटर्स ने पहला ही थ्रो 87.87 मीटर दूर फेंका. इसी थ्रो ने पीटर्स को अंत में चैंपियन का तमगा दिलाया. हालांकि नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो 84 मीटर से भी कम रहा, लेकिन तीसरे थ्रो पर उन्होंने 87.86 मीटर की दूरी तय की और वो केवल 1 सेंटीमीटर के अंतर से चैंपियन बनने से चूक गए. भारतीय स्टार का आखिरी थ्रो 86 मीटर से अधिक रहा, लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए.
बता दें कि डायमंड लीग का चैंपियन बनने वाले एथलीट को 30 हजार यूएस डॉलर मिलते हैं. यानी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को करीब 25 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. वहीं नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 12 हजार डॉलर यानी करीब 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलने वाले हैं.
2022 में नीरज चोपड़ा बने थे चैंपियन
नीरज चोपड़ा चाहे 2024 में डायमंड लीग चैंपियन ना बन पाए हों, लेकिन उन्होंने दो साल पहले यह खिताब जीतने में सफलता पाई थी. उस साल नीरज ने फाइनल में 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर डायमंड लीग चैंपियन होने की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की थी. 2023 की बात करें तो चेक रिपब्लिक के याकूब वालेश 84.24 मीटर की दूरी तय कर चैंपियन बने थे, लेकिन नीरज 83.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट में खुलेआम भेदभाव, पुरुषों को मिल रहे करोड़ों, लेकिन महिलाएं पाई-पाई की मोहताज