विश्व

Neera Tanden: जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को दी अहम जिम्मेदारी, जानें उनके बारे में


<p style="text-align: justify;"><strong>America:</strong> अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय मूल की एक और महिला को जगह मिली है. इंडियन-अमेरिकन नीरा टंडन को जो बाइडेन ने अपनी घरेलू नीति सलाहकार के रूप में चुना है. बाइडेन के इस फैसले के बाद नीरा टंडन व्हाइट हाउस सलाहकार परिषद का नेतृत्व करने वाली पहली एशियाई-अमेरिकी बन गईं.</p>
<p style="text-align: justify;">शुक्रवार को जो बाइडेन ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नीरा टंडन की बौद्धिक समझ, दृढ़ता और राजनीतिक मामलों पर पकड़ होने का फायदा हमें मिलेगा. वह मेरी घरेलू नीति के निर्माण और कार्यान्वयन को आगे भी जारी रखेंगी. गौरतलब है कि इससे पहले टंडन ने इस कार्यकाल में बाइडेन के कर्मचारी सचिव के रूप में कार्य किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बाइडेन ने कहा कि उनके स्टाफ सचिव के रूप में नीरा टंडन ने शानदार काम किया. उन्होंने जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रपति के डेस्क पर आने वाली सभी कागजी कार्रवाई को संसाधित किया. &nbsp;उन्होंने कहा कि टंडन ने घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों में निर्णय लेने की प्रक्रियाओं की देखरेख की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;नीरा टंडन के बारे में&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नीरा टंडन के पास सार्वजनिक नीति में 25 वर्षों का अनुभव है, उन्होंने तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है, और लगभग एक दशक तक देश के सबसे बड़े थिंक टैंकों में से एक का नेतृत्व किया है. नीरा टंडन अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. नीरा ने ओबामा सरकार में भी अफॉर्डेबल केयर एक्ट को पास कराने में मदद की थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">टंडन का जन्म मैसाचुसेट्स में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ था. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय लॉस एंजिल्स और येल विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है. उनकी नियुक्ति इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 में अमेरिका में चुनाव राष्ट्रपति चुनाव होना है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="SCO Meeting: पाकिस्तान ने फिर अलापा आर्टिकल 370 का राग, एस जयशंकर क्या कुछ बोले?" href="https://www.toplivenews.in/news/world/pakistan-once-again-invoked-article-370-in-sco-meeting-jaishankar-say-2400898" target="_blank" rel="noopener">SCO Meeting: पाकिस्तान ने फिर अलापा आर्टिकल 370 का राग, एस जयशंकर क्या कुछ बोले?</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button