उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा: पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, 20 से अधिक जख्मी; दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज | mathura raya fire broke firecracker market many people burnt echo explosions heard-stwma

मथुरा: पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, 20 से अधिक जख्मी; दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज

मथुरा के राया में पटाखा मार्केट में भीषण आग लग गई

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पटाखा मार्केट में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने से 2 दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने से मार्केट में लगी पटाखों की सभी दुकानें जलकर राख हो गईं. देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में पुलिस व प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है. घटनास्थल पर मथुरा डीएम और एसएसपी पहुंचे हैं, उन्होंने घटना की जानकारी की है.

दीपावली पर पटाखें बेचने के लिए प्रदेश में प्रशासन द्वारा आबादी से बाहर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गईं थीं. मथुरा जिले के राया में भी पटाखा मार्केट लगी थी. आबादी से दूर इसे गोपाल बाग में लगाया गया था. अचानक आतिशबाजी की एक दुकान में आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से पटाखा मार्केट में लगी आतिशबाजी की सभी दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. कुछ ही पल में सभी दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने से मार्केट में भगदड़ मच गई. आग की चपेट में आकर कई लोग जल गए. भगदड़ और आग से करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल पहुंचाया है. पटाखा मार्केट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुलिस-प्रशासन की दिखी लापरवाही

राया के गोपाल बाग में पटाखा मार्केट में लगी आग की घटना में पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिले में पटाखा मार्केट लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन तय की गई थी. राया में करीब 20 दुकानों को आतिशबाजी लगाने की अनुमति प्राप्त थी. अनुमति देते वक्त उसमे आग से निपटने के सख्त दिशा निर्देश दिए जाते हैं. वहीं, पटाखा मार्केट के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खड़ी होनी चाहिए थी. लेकिन, आग लगने के बाद दोनों ही व्यवस्थाएं फेल दिखीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मार्केट के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी होती तो आग की घटना इतनी बड़ी नही होती.

यह भी पढ़े: आगरा: ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो बहनों ने क्यों किया था सुसाइड? सामने आई ये बड़ी वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button