मनोरंजन

neena Gupta daughter Masaba Gupta and Satyadeep Misra blessed with a baby girl

Masaba Gupta News: एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के घर खुशियों ने जन्म लिया है. मसाबा मां बन गई हैं. मसाबा ने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की. उन्होंने पोस्ट में बेटी की झलक भी दिखाई है. 

बेटी की मां बनी मसाबा गुप्ता

मसाबा ने पोस्ट कर लिखा- 11 अक्टूबर 2024 को हमने हमारी बेबी गर्ल का वेलकम किया. इसी के साथ उन्होंने बेटी के पैरों की झलक भी दिखाई. मसाबा को सभी फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मसाबा की पोस्ट वायरल है.

सेलेब्स ने मसाबा को दी बधाई

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कमेंट करते हुए लिखा- बधाई हो. स्मृति ईरानी, जैकलीन फर्नांडिस, समीरा रेड्डी, हुम कुरैशी, वाणी कपूर, सोनाली बेंद्रे, मंदिरा बेदी, दिया मिर्जा, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा जैसे स्टार्स ने मसाबा को बधाई दी है.


कब हुई थी मसाब गुप्ती की शादी?

मसाबा और सत्यदीप की बात करें तो ये जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. मसाबा के पेरेंट्स नीना गु्प्ता और विव रिचर्ड्स भी इस शादी का हिस्सा बने थे. मसाबा की शादी चर्चा में रही थी. इसके बाद मसाबा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. नीना ने मसाबा की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था- हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुसी की बात क्या हो सकती है. 

बता दें कि सत्यदीप संग मसाबा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना संग हुई थी. वहीं सत्यदीप की भी ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी अदिति राव हैदरी संग हुई थी. दोनों की पहली शादी चली नहीं.

ये भी पढ़ें- VVKWWV Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बढ़ा राजकुमार की फिल्म का कलेक्शन, ‘जिगरा’ को पछाड़ छापे इतने नोट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button