मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu Visit Palani Murugan Temple In Tamil Nadu Before Release Of Her Film Shaakuntalam

Samantha Ruth Prabhu visited Palani Murugan Temple: साउथ की ‘ऊ अंतावा’ क्वीन सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में पलानी मुरूगन मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी. 14 अप्रैल को सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले सामंथा रुथ प्रभु को तमिलनाडु के इस मंदिर में स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जिसमें वह हर सीढ़ी पर कपूर जलाते हुए नजर आ रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने तमिलनाडु के मंदिर में माथा टेकते हुए 13 फरवरी को अपनी आने वाली फिल्म के लिए मन्नत मांगी है. सामंथा रुथ प्रभु सीधे सादे लिबास में सफेद अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इस दौरान लग्जीरियस ब्रैंड लुई विटॉन का मफलर पहना हुआ था.

सामंथा ने किए पलानी मुरूगन मंदिर के दर्शन
600 सीढ़ियों पर कपूर जलाते हुए उनकी यह तस्वीरें हर जगह वायरल होती नजर आ रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने राज और डीके की वेब सीरीज की शूटिंग पिछले महीने से ही शुरू की है. वायरल हो रही तस्वीरों में सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म जानू के डायरेक्टर प्रेम कुमार भी नजर आए. अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने इस दौरान मास्क भी लगाया हुआ था.

राज और डीके की वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं एक्ट्रेस
बीते कुछ महीनों से सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु हिम्मत जुटाए हुए अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रही है और साथ ही साथ उनकी इस बीमारी का ट्रीटमेंट भी चल रहा है. पति नागा चैतन्य से तलाक और मायोसाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए समांथा अपनी जिंदगी को वापस से ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं. सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सामंथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: –Madhubala के हैं फैन…तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button