मनोरंजन

neelam kothari Neelima Azeem Radhika Sarathkumar and many actresses marriages 2 to 3 times

Bollywood Actress 3 Marriages: बॉलीवुड में कईं ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनके नसीब ने उन्हें धोखा दिया. इन एक्ट्रेसेस का कई बार घर टूटा लेकिन इन्होंने भी हार नहीं मानी और सच्चे प्यार की तलाश में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार शादी करने से भी परहेज नहीं किया. चलिए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर वे कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में प्यार को कई बार मौके दिए.

राधिका सरथकुमार को तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार
ऋषि कपूर संग नसीब अपना अपना में साउथ एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार ने चंदो के किरदार में खूब लाइमलाइट बटोरी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी और राधिका के काम की खूब तारीफ भी हुई थी. हालांकि पर्सनल लाइफ में राधिका का नसीब खराब निकला. राधिका की पहली शादी साउथ के फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर प्रताप पोतेन संग हुई थी. हालांकि इनकी शादी चल नहीं पाई और कुछ महीनों में ही इनकी राहें जुदा हो गई.

इसके बाद राधिका ने लंदन के रहने वाले रिचर्ड हार्डी संग शादी की और लंदन शिफ्ट हो गईं. हालांकि इस शादी में राधिका को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा और दो साल के भीतर ही उन्होंने तलाक ले लिया. इसके बाद राधिका को तीसरी बार फिर प्यार हुआ और साल 2001 में उन्होने एक्टर और पॉलिटिशियन आर सरथकुमार से शादी की. अब राधिका अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

जब इन एक्ट्रेसेस के नसीब ने दिया धोखा, बार-बार टूटी शादी, कईं ने नहीं मानी हार तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

सलमा आगा का भी कई बार टूटा घर
फिल्म निकाह से फेमस हुई एक्ट्रेस सलमा आगा की पर्सनल लाइफ भी काफी दर्दभरी रही. एक्ट्रेस को चार बार प्यार हुआ लेकिन उनका कोई भी रिश्ता टिक नहीं पाया. सलमा आगा ने तीन बार शादी की और उनका दो बार तलाक हुआ. सलमा आगा की पहली शादी पाकिस्तान के फेमस डायरेक्टर जावेद शेख से हुई थी. लेकिन इनका तलाक हो गया. इसके बाद सलमा आगा ने दूसरी शादी स्कैवश प्लेयर रहमत खान से हुई थी लेकिन साल 2010 में इनका तलाक हो गया.इन दोनों के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा भी हैं. इसके बाद सलमा ने साल 2011 में दुबई के बिजनेसमैन मंजर शाह के साथ निकाह किया.


जब इन एक्ट्रेसेस के नसीब ने दिया धोखा, बार-बार टूटी शादी, कईं ने नहीं मानी हार तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

जेबा बख्तियार ने की चार शादियां
जेबा बख्तियार ने फिल्म हिना से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जेबा भी उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने कई बार घर बसाया. जेबा ने चार शादियां की थी. जेबा की पहली शादी पाकिस्तान के बिजनेसमैन सलमान से हुई थी. लेकिन इनका तलाक हो गया. इसके बाद जेबा बख्तियार को बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी से इश्क हुआ. 1989 में इस जोड़ी ने निकाह किया था. लेकिन इनकी ये शादी टिक नहीं पाई. इसके बाद जेबा ने पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी संग शादी की. हालांकि इस बार फिर उनका घर टूट गया. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जेबा ने चौथी शादी कर ली है और अब वे हैप्पी मैरीड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

जब इन एक्ट्रेसेस के नसीब ने दिया धोखा, बार-बार टूटी शादी, कईं ने नहीं मानी हार तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

नीलिमा अजीम ने भी की तीन शादियां
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम भी शादी के मामले में अनलकी रहीं. नीलिमा ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार प्यार का मौका दिया. उन्होंने पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से की थी. पंकज और नीलिमा के बेटे शाहिद कपूर हैं. हालांकि पंकज और नीलिमा का तलाक हो गया.  इसके बाद नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर संग शादी के बंधन में बंध गईं. हालांकि उनकी दूसरी शादी भी कामयाब न हो सकी और उन्होंने 2001 में डिवोर्स ले लिया. इसके बाद नीलिमा ने उस्ताद राजा अली खान से शादी की.

जब इन एक्ट्रेसेस के नसीब ने दिया धोखा, बार-बार टूटी शादी, कईं ने नहीं मानी हार तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

नीलम कोठारी ने दो शादियां की
नीलम कोठारी 80 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं. नीलम ने भी दो बार शादी की है. उन्होंने साल 2000 में ऋषि सेठिया संग पहली शादी की. हालांकि उनका यह रिश्ता टिक नहीं पाया और उन्होंने डिवोर्स ले लिया. इसके बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी से साल 2011 में शादी की. फिलहाल ये जोड़ी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.

 


जब इन एक्ट्रेसेस के नसीब ने दिया धोखा, बार-बार टूटी शादी, कईं ने नहीं मानी हार तीसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

 

यह भी पढ़ें: Valentine Week Special: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हैं चॉकलेट की दीवानी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button