विश्व

Nawaz Sharif Would Back Pakistan Soon Doctors Have Allowed To Travel

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन से अपने गृह देश लौटने की तैयारी में है. खबर की माने तो नवाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान लौट सकते हैं. अनुमान है कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 9 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव से पहले नवाज शरीफ पाकिस्तान में होंगे. गौरतलब है कि भ्रष्टाचार में दोषी साबित होने के बाद जेल जाने के डर से नवाज देश छोड़कर भाग गए थे।  उन्हें देश छोड़े 4 साल होने को आए हैं लेकिन, अब उनकी घर वापसी जल्द होने वाली है.

नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की खबर और पुख्ता इसलिए भी हो जाती है क्योंकि देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि लंदन के डॉक्टरों ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान जाने के लिए यात्रा करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि नवाज के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे. नवाज नवंबर 2019 में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा उन्हें इलाज के वास्ते चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दिए जाने के बाद लंदन रवाना हुए थे. 

ऐसी खबर कोई पहली बार नहीं आ रही है।  इससे पहले भी नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की खबर आ चुकी है. रक्षा मंत्री की तरह ही कई नेता उनके वतन लौटने का दावा कर चुके हैं. हालांकि, अब तक उनके लौटने की कोई स्पष्ट तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव के पहले नवाज पाकिस्तान लौट सकते हैं. 

भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए गए थे नवाज 

नवाज शरीफ को साल 2018 में एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया था. जिसके बाद कोर्ट ने नवाज शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार केस में सात साल जेल की सजा सुनाई थी. जबकि शरीफ को कुल 11 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि बाद में 2019 में लाहौर उच्च न्यायालय ने नवाज शरीफ की सजा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विदेश जाने की अनुमित दी गई थी.

बता दें कि शरीफ राजनीतिक रूप से अस्थिर पाकिस्तान में रिकॉर्ड तीन बार प्रधानमंत्री बने. उन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक देश के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवार और सत्तारूढ़ PML-N पार्टी का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें: Turkey Earthquake Video: क्या तुर्किए में फिर आएगा तबाही मचाने वाला भूकंप, आसमान में चमक रही रहस्यमयी नीली रोशनी! क्या है ये

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button